चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी: भारत सेमीफ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Hockey India

भारत ने बेल्जियम को 4-2 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है.

एक समय 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए ये जीत दर्ज की.

अब उसका मुक़ाबला सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान से होगा.

ये टूर्नामेंट इस बार भारत में ही खेला जा रहा है. भुवनेश्वर में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने ये जीत दर्ज की.

अब सेमीफ़ाइनल शनिवार को खेला जाएगा.

पहला क्वॉर्टर ख़त्म होते समय भारत की टीम 0-2 से पीछे थी मगर दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने एक के बाद एक करके दो गोल किए और हाफ़ टाइम पर स्कोर 2-2 हो चुका था.

इमेज स्रोत, Hockey India

भारतीय टीम को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा था और उसने टीम का मनोबल बढ़ाने में काफ़ी मदद की.

इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने एक और गोल करके बढ़त बना ली और अंत में 4-2 से जीत दर्ज हुई.

पाकिस्तान ने हॉलैंड को 4-2 से हराया था.

इमेज स्रोत, Hockey India

दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी.

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का स्कोर लाइन भी 4-2 था.

जर्मनी की टीम इंग्लैंड को 2-0 से हराकर अंतिम चार में पहुँची है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)