भारत ने चौथा मैच भी जीता

भारत ने चौथे वनडे में ज़िम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत सिरीज़ में 4-0 से आगे हो गया है.
भारत ने 19.1 ओवर बाकी रहते हुए शानदार जीत हासिल की. अपना पहला मैच खेल रहे मोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने हैं.
मोहित शर्मा ने 26 रन देकर दो विकेट लिए.
भारत के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज़्यादा नाबाद 65 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने नाबाद 64 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए. ज़िम्बाब्वे ने भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा था जो भारत ने सिर्फ 30.1 ओवर में हासिल कर लिया.

इससे पहले ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ख़राब रही. ज़िम्बाब्वे ने सिर्फ़ 47 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. लेकिन वॉलर और चिगुम्बुरा ने छठे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की.
पहले मैच में चमके मोहित
जब ज़िम्बाब्वे का स्कोर 127 था तभी वॉलर आउट हो गए और फिर ज़िम्बाब्वे ने बाकी बचे सभी विकेट सिर्फ 17 रन में गंवा दिए.चिगुम्बुरा 50 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 25 रन देकर 3 विकेट और मोहित शर्मा ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना पहला मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा सिर्फ़ 13 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रैना और रोहित शर्मा ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया.
सिरीज़ का आखिरी मैच 3 अगस्त को बुलावायो में खेला जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












