विश्व कप में भारत का पहला मुक़ाबला पाकिस्तान से

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में चैंपियन भारत अपने 'ख़िताब बचाओ अभियान' की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ करेगा.
(आईसीसी) ने मंगलवार को विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके मुताबिक़ टीम इंडिया अपना पहला मुक़ाबला 15 फरवरी को एडिलेड में पाकिस्तान के साथ खेलेगी.
भारत ने साल 2011 में <link type="page"><caption> फ़ाइनल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/04/110402_final_cricket_ms.shtml" platform="highweb"/></link> में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्वकप ख़िताब जीता था.
पूल-बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और एक क्वालिफायर को रखा गया है.
पूल-ए में मेजबानों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमें होंगी.
कार्यक्रम
टूर्नामेंट का पहला मैच 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा जबकि इसी दिन शाम को चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला मेलबर्न में इंग्लैंड से होगा.
विश्व कप का फ़ाइनल 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
भारत 22 फरवरी को मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका से, 28 फरवरी को पर्थ में क्वालिफायर से, छह मार्च को पर्थ में ही वेस्टइंडीज से और दस मार्च को हेमिल्टन में आयरलैंड से खेलेगा.
टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप मैच 14 मार्च को ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ खेलेगी.
इंतज़ार
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि 2011 में आईसीसी विश्व कप जीतना जैसे कल की ही बात है.”
धोनी ने कहा, “विश्व कप किसी भी क्रिकेटर के लिए अहम टूर्नामेंट होता है क्योंकि ये चार साल में एक बार होता है. हम 2011 में इसे जीतने में सफल रहे थे और अब हमारी कोशिश इसे अपने पास बरकरार रखने की होगी.”
उन्होंने कहा, “मुझे इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है और पूरी उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हाल में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और मुझे आशा है कि ये अनुभव विश्व कप की तैयारियों में हमारे काम आएगा.”
44 दिन तक चलने वाले विश्व कप में कुल 49 मैच 14 स्थलों पर खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में 26 मैच एडिलेड, ब्रिसबेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे.
मेजबानी
न्यूजीलैंड को 23 मैचों की मेजबानी मिली है जो ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हेमिल्टन, नेपियर, नेल्सन और वेलिंगटन में आयोजित होंगे.
31 दिसंबर 2012 की आईसीसी वनडे रैंकिंग के आधार पर 14 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. इनमें आईसीसी के दस पूर्ण सदस्य और चार क्वालिफायर शामिल हैं.
हर पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचेंगी. हर नॉकआउट मैच के लिए एक रिज़र्व डे रखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 1992 के बाद पहली बार विश्व कप की मेजबानी मिली है. टूर्नामेंट के कार्यक्रम की वेलिंगटन और मेलबर्न में एक साथ घोषणा की गई.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












