तीसरा वनडे जीत भारत ने हासिल की अजेय बढ़त

विराट कोहली
इमेज कैप्शन, भारत की कप्तनी कर रहे विराट कोहली ने इस मैच में 68 रन बनाए.

भारत ने हरारे में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में मेज़बान ज़िम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर कर पांच मैचों की इस सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

तीसरे मुक़ाबले में भारत के कप्तान के विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फ़ील्डिंग करने का फैसला किया.

भारत के गेंदबाज़ों ने उनके फ़ैसले को सही साबित करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम को 46 ओवर में ही 183 रनों पर समेट दिया.

भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 47 रन देकर चार विकेट लिए.

जवाब में जीत का लक्ष्य भारत ने 35.3 ओवर में ही केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कोहली और रैना
इमेज कैप्शन, विराट कोहली और रैना ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 56 रनों की साझेदारी की. रैना ने 28 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली 68 और सुरेश रैना 28 रन बना कर नाबाद रहे.

सिरीज़ के बाकी बचे दोनों मैच बुलावायो में खेले जाएंगे. दोनों टीमों का चौथा मुक़ालबा एक अगस्त गुरुवार को खेल जाएगा.

जीत के रथ पर

वैसे इस मुक़ाबले में अनुभवी गेंदबाज़ विनय कुमार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पिछले दोनों मैचों की तरह इस मुकाबले में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने उनका सामना आत्मविश्वास से किया.

विनय कुमार के हाथ 32 रन देकर केवल एक विकट लगा.

दूसरी तरफ़ जयदेव उनादकट और मोहम्मद समी ने कम अनुभव होने के बावजूद गेंदबाज़ी में ज़्यादा पैनापन दिखाया. मोहम्मद समी ने नौ ओवर में केवल 25 रन देकर दो विकेट झटके.

जिम्बाब्वे की ओर से मसाकात्ज़ा और विलियम्स ने ही कुछ देर विकेट पर टिकने का जज़्बा दिखाया. मसाकात्ज़ा ने 38 और विलियम्स ने 45 रन बनाए.

इनके आउट होते ही जिम्बाब्वे की पूरी पारी बिखर गई.

दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज़ी में इस दौरे पर रोहित शर्मा की लगातार नाकामी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब ये बात अलग है कि भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली अपने पहले मौके के इंतजार में बेंच पर बैठे चेतेश्वर पुजारा और परवेज रसूल को अगले मैच में मौक़ा दे सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>