रोजर फ़ेडरर ने संन्यास का एलान करते हुए अपने बेहद भावुक पोस्ट में क्या लिखा

रोजर फेडरर

इमेज स्रोत, Getty Images

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने रिटायरमेंट का एलान एक ट्वीटर पोस्ट के ज़रिए किया.

उन्होंने चार पन्नों के ट्वीटर पोस्ट में अपने टेनिस के परिवार और उससे परे सभी लोगों को संबोधित किया है.

पढ़ें फेडरर ने क्या लिखा-

कोरोना वायरस

बीते वर्षों में जो इनाम मुझे टेनिस ने दिया है उसमें सबसे अनमोल वो लोग हैं जो इस दौरान मुझे मिले. मेरे मित्र, मेरे प्रतिद्वंद्वी और सबसे अधिक मेरे वो प्रशंसक जिन्होंने इस खेल को जीवन दिया है. आज, मैं आप सब के साथ एक ख़बर शेयर करना चाहता हूं."

जैसा कि आपमें से कई लोग जानते हैं, बीते तीन सालों में मेरे लिए चोटें और सर्जरी चुनौती रही हैं. मैंने पूरी मेहनत की ताकि मैं वापसी कर सकूं. लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता और इसकी हदें जानता हूं, और जो ये मैसेज दे रहा है वो साफ़ है. मैं 41 वर्ष का हो चुका हूं. मैंने 24 सालों में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ मेरी उम्मीदों से कहीं अधिक उदारपूर्वक व्यवहार किया है और अब मुझे ये समझना चाहिए कि मेरे प्रतिस्पर्धात्मक करियर के ख़त्म होने का समय आ चुका है.

अगले हफ़्ते लंदन में खेले जाने वाला लेवर कप मेरा आख़िरी एटीपी टूर्नामेंट होगा. निश्चित रूप से मैं भविष्य में टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम या शीर्ष टेनिस प्रतियोगिताओं में नहीं.

यह कड़वा और मीठा फ़ैसला है क्योंकि मैं उस सभी चीज़ों को मिस करूंगा जो मुझे टेनिस से मिली हैं. लेकिन साथ ही बहुत कुछ ऐसा है जिसकी ख़ुशी मनानी चाहिए. मैं इस धरती पर ख़ुद को बहुत सौभाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं. मुझे टेनिस खेलने की विशेष योग्यता मिली और मैंने इसे उस स्तर तक और इतनी लंबी अवधि तक खेला है कि जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था.

मैं अपनी शानदार पत्नी को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे साथ मिनट दर मिनट खड़ी रहीं. उन्होंने मुझे फ़ाइनल से पहले प्रोत्साहित किया, आठ महीने प्रेग्नेंट रहने के वाबजूद लगातार मेरे मैच देखे और मेरी टीम के साथ मेरे नासमझ पक्ष को 20 सालों तक सहती रहीं. मेरा साथ देने के लिए मैं अपने सभी चार बच्चों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस दौरान हमेशा नई जगहों की यात्रा करने और शानदार यादें बंटोरने को तैयार रहते. मेरे परिवार का स्टैंड में बैठ कर मेरा उत्साहवर्धन करना मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

मैं अपने प्यारे मां-बाप और मेरी प्यारी बहन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके बग़ैर कुछ भी संभव नहीं होता. मेरे सभी पूर्व कोचों को भी एक बड़ा-सा धन्यवाद जिन्होंने मुझे हमेशा सही दिशा में गाइड किया... आप शानदार रहे! और स्विस टेनिस का भी धन्यवाद, जिन्होंने एक युवा खिलाड़ी के रूप में मुझमें विश्वास जताया और मुझे एक आदर्श शुरुआत दी.

मैं अपनी शानदार टीम, इवान, दानी, रोलैंड और ख़ास कर सेव और पियरे को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सर्वोत्तम सुझाव दिए और हमेशा मेरा साथ दिया. साथ ही टोनी को जिन्होंने 17 सालों से अधिक तक मेरे बिज़नेस को संभाला. आप सभी अविश्वसनीय हैं और मैंने आपके साथ हर लम्हा प्यार भरा गुज़ारा है.

मैं अपने स्पॉन्सर्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपना पार्टनर बनाया और एटीपी टूर की के टूर्नामेंट्स और मेहनती टीम का भी शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने लगातार पूरे हृदय से मेरा स्वागत-सत्कार किया.

मैं कोर्ट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों का भी स्वागत करता हूं. मैं ख़ुशकिस्मत रहा कि मैंने कई यादगार मैच खेले जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता. हमने पूरे जोश के साथ कई अच्छे मुक़ाबले खेले. मैं बहुत आभारी हूं. हमने एक-दूसरे को आगे बढ़ाया और खेल को नए स्तर तक ले गए.

इन सबसे ऊपर मैं अपने प्रशंसकों को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं. आप नहीं जानते कि आपने मुझे कितनी ताक़त और विश्वास दी है. पूरे भरे स्टेडियम में जाने का प्रोत्साहन भरा अहसास मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोमांच रहा है. आपके बिना, वो सफलता मेरे लिए अधूरी होती.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

टेनिस में पिछला 24 साल एक अविश्वसनीय साहसिक सफ़र रहा है. हालांकि कभी कभी ये एहसास होता है कि ये महज़ पिछले 24 घंटे ही थे, ये इतने गहन और जादुई रहे कि ऐसा लगता है कि मैंने अपना पूरा जीवन जी लिया है. मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने 40 से अधिक देशों में आपके सामने खेला है. मैं हंसा हूं, रोया हूं, ख़ुशी और दुख महसूस किया हूं और इससे भी अधिक मैं ख़ुद को अविश्वसनीय रूप से जीवंत महसूस किया हूं. इस सफ़र के दौरान मैं कई शानदार लोगों से मिला हूं जो हमेशा के लिए मेरे दोस्त हो गए हैं, जो अपनी व्यस्त ज़िंदगी से समय निकाल कर दुनिया भर में मेरा मैच देखने आए और मुझे प्रोत्साहित किया. धन्यवाद.

जब टेनिस से मेरा लगाव शुरू हुआ, मैं अपने होम टाउन बासेल में एक बॉल किड था. मैं आश्चर्य के साथ खिलाड़ियों को देखता था. वे मेरे लिए बहुत बड़े थे और उन्हें देख कर मैं सपने देखने लगता. मेरे सपनों ने मुझे कठोर मेहनत करना सिखाया और मुझे ख़ुद पर यकीन होता चला गया. कुछ सफलताओं से मुझमें आत्मविश्वास आया और फिर मैं उस बेहद खूबसूरत सफ़र पर निकल गया जो मुझे इस मुकाम पर लेकर आया है.

इसलिए, मैं पूरी दुनिया के उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस स्विस बॉल किड की उसके सपने को पूरा करने में मदद की है.

अंत में, इस टेनिस के खेल कोः मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा.

नडाल, फेडरर

इमेज स्रोत, Reuters

फे़डरर का टेनिस करियर

कोरोना वायरस

रोजर फे़डरर ने 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किए. उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब विम्बलडन के रूप में 2003 में जीता था. अपने करियर के दौरान फ़ेडरर ने 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ़्रेंच ओपन, 8 विम्बल्डन और पांच यूएस ओपन टूर्नामेंट जीते हैं.

पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम ख़िताबों की कुल संख्या के मामले में इस वक़्त फेडरर अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों रफ़ाएल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)