एशियन गेम्स: भारत की किस पर होगी नज़र, इन खेलों के बारे में हर बड़ी बात

इमेज स्रोत, VCG/Getty images
- Author, अभय कुमार सिंह
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
चीन के हांगज़ो में आगामी 23 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच 19वें एशियाई खेलों का आयोजन होने जा रहा है.
इस स्पोर्ट्स इवेंट को पिछले साल ही आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था.
इससे पहले साल 1951 से लेकर 2018 तक 18 बार एशियाई खेल आयोजित किए जा चुके हैं.
लेकिन इस बार किस खेल और खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नज़र, जानिए ऐसी तमाम बातें:
एशियन गेम्स-2023 कहां और कब से शुरू हो रहे हैं?
19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांगज़ो शहर में हो रहा है.
हांगज़ो होस्ट सिटी है, इसके अलावा पांच दूसरे शहरों निंगबो, वेनझो, हू झो, शाओशिंग, जिनहुआ को भी इस आयोजन के लिए को-होस्ट बनाया गया है.
एशियन गेम्समें कितने देश हिस्सा ले रहे हैं?
हांगज़ो एशियन में कुल 40 खेल आयोजित कराए जाएंगे. इन खेलों की 61 ब्रांचों को मिलाकर कुल 481 प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी.
इन खेलों में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, ईरान, और इंडोनेशिया समेत कुल 45 देश शामिल होने जा रहे हैं. इसके लिए क़रीब 12 हज़ार खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, ocasia.org
भारत से कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं?
भारत की तरफ़ से कुल 38 खेलों में 634 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. एथलेटिक्स इवेंट की टीम सबसे बड़ी है, इसमें कुल 65 खिलाड़ी भेजे जा रहे हैं.
महिला-पुरुष फ़ुटबॉल की टीम 44 खिलाड़ियों की है, वहीं नौकायन में 33, शूटिंग में 30 और बैडमिंटन में 19 खिलाड़ियों की टीम एशियन गेम्स-2023 में हिस्सा लेने जा रही है.
भारत की तरफ़ से कौन-कौन हिस्सा ले रहा है, इस लिंक पर क्लिक करके पूरी लिस्ट देखिए.
वो खेल और खिलाड़ी जिनसे भारत को हैं मेडल की उम्मीदें
18वें एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन को अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन माना जाता है. भारत ने कुल 69 पदक अपने नाम किए थे. इसमें 15 गोल्ड, 24 रजत और 30 कांस्य पदक थे.
एशियन गेम्स में साल 1951 से लेकर 2018 तक के भारत को प्रदर्शन को देखें तो एथलेटिक्स में भारत के खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा 240 पदक जीते हैं.
इस टीम की अगुवाई जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करते दिखेंगे. जकार्ता एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था.
वो भारतीय खिलाड़ी जिनके मेडल जीतने पर रहेगी नज़र
एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड):
- नीरज चोपड़ा - पुरुष जैवलिन थ्रो
- मुहम्मद अनस यहिया - 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले, पुरुष 400 मीटर, पुरुष 4x400 मीटर रिले
- ज्योति याराजी - महिला 100 मीटर हर्डल्स, महिला 200 मीटर
- मनप्रीत कौर - महिला शॉट पुट
- शैली सिंह - महिला लॉन्ग जंप
बैडमिंटन:
- किदांबी श्रीकांत - पुरुष सिंगल्स
- लक्ष्या सेन - पुरुष सिंगल्स
- पीवी सिंधु - महिला सिंगल्स
- गायत्री गोपीचंद - महिला डबल्स
- एचएस प्रणॉय - पुरुष सिंगल्स
- त्रीसा जॉली - महिला डबल्स
मुक्केबाज़ी:
- निखत ज़रीन - महिला 50 किग्रा
- प्रीति पवार - महिला 54 किग्रा
- परवीन हूडा - महिला 57 किग्रा
- जैस्मीन लम्बोरिया - महिला 60 किग्रा
- लवलीना बोरगोहाईं - महिला 75 किग्रा
शतरंज:
- प्रज्ञानानंद - पुरुष
- कोनेरू हम्पी - महिला
- हरिका द्रोणवल्ली - महिला
- वैशाली रमेश बाबू - महिला
- गुकेश डी - पुरुष
- विदित गुजराती - पुरुष
फेंसिंग:
- भवानी देवी
गोल्फ:
- आदिति अशोक - महिला
स्क्वैश:
- जोशना चिनप्पा - महिला
- दीपिका पल्लीकल - महिला
- अनाहत सिंह - महिला
वेटलिफ्टिंग:
- मीराबाई चानू - महिला 49 किग्रा
शूटिंग:
- मनु भाकर - महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल
- रिद्धिम सांगवान - महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल
- सिफ्ट कौर समरा - महिला 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन
रेसलिंग:
- अंतिम पंघाल - महिला 53 किग्रा
- बजरंग पुनिया - पुरुष 65 किग्रा
- दीपक पुनिया
टेबल टेनिस:
- शरत कमल - पुरुष सिंगल्स, डबल्स
- जी सत्यन - पुरुष सिंगल्स, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स
- मनिका बत्रा - महिला सिंगल्स, मिक्स्ड डबल्स
तीरंदाजी:
- अतनु दास
- आदिति गोपीचंद स्वामी
- परनीत कौर
हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी की टीमों से भी मेडल की आस है.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, VCG
एशियन गेम्स-2023 क्रिकेट के बारे में बड़ी बातें
एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहली बार भारत की तरफ से पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमों को भेजने का फ़ैसला किया है. इस बार आईसीसी ने भी एशियन गेम्स में होने वाले इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्ज़ा दिया है.
महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए 20-20 खिलाड़ियों की टीम भेजी जाएगी. 5-5 खिलाड़ी स्टैंडबाय में रखे जाएंगे.
पुरुष टीमों के मुक़ाबले 28 सितंबर से शुरू होंगे 7 अक्टूबर को फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.
महिला टीमों के मुक़ाबले 19 से 28 सितंबर तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलोजी क्रिकेट फ़ील्ड में खेले जाएंगे.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यश ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई किशोर, साई सुदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, तितास साधु, अनुषा बारेड्डी, उमा छेत्री (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: काशवी गौतम, स्नेह राणा, हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक
एशियन गेम्स में कौन से देश टॉप पर रहते हैं?
पहले एशियाई खेल 1951 में नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे. ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1950 में होने थे मगर तैयारियों में देरी के चलते इन्हें 1951 तक के लिए टाल दिया गया. जापान को लंदन में 1948 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने नहीं दिया गया था और एशियाई खेल महासंघ की संस्थापक बैठक में भी वो शामिल नहीं हुआ मगर इन खेलों में उसने हिस्सा लिया.
पहले एशियन गेम्स में सबसे ज़्यादा पदक जीतने के मामले में जापान पहले स्थान पर रहा. अब तक हुए इन खेलों में जापान और चीन ही टॉप पर रहे हैं.
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान और भारत सबसे ज़्यादा जीतने वाले टॉप-5 देश हैं.
ये भी पढ़ें :
1951 से अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

इमेज स्रोत, Olympic Council of India Archives
- 1951, नई दिल्ली, भारत
पहले एशियाई खेलों में भारत का पदक तालिका में दूसरा स्थान रहा. भारत ने 15 गोल्ड, 16 सिल्वर मिलाकर कुल 31 पदक जीते. ये भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं.
- मनीला, फ़िलीपीन्स
दूसरे एशियन गेम्स में भारत का पदक तालिका में पांचवा स्थान रहा. भारत ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 17 पदक जीते.
- टोक्यो, जापान
तीसरे एशियन गेम्स में भारत 7वें स्थान पर रहा. भारत ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 13 मेडल जीते.
- जकार्ता, इंडोनेशिया
चौथे एशियन गेम्स में भारत ने 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ को मिलाकर कुल 33 मेडल जीते थे.
- बैंकॉक, थाईलैंड
5वें एशियाई खेलों में भारत ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ हासिल किए. भारत पांचवे स्थान पर रहा था.
- बैंकॉक, थाईलैंड
छठे एशियाई खेल बैंकॉक में ही आयोजित हुए. भारत को 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ को मिलाकर कुल 25 मेडल मिले.
- तेहरान, ईरान
सातवें एशियन गेम्स में भारत को सातवां स्थान हासिल हुआ. भारत ने 4 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 28 मेडल जीते थे.
- बैंकॉक, थाईलैंड
इन एशियाई खेलों में भारत को 26 मेडल हासिल हुए. इसमें 10 गोल्ड, 11 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ शामिल हैं.
- नई दिल्ली, भारत
9वें एशियन गेम्स में भारत ने पांचवा स्थान हासिल किया.13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज़ मिलाकर भारत ने कुल 57 मेडल जीते.
- सोल, दक्षिण कोरिया
10वें एशियाई खेलों में भारत ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 37 मेडल हासिल किए.
- बीजिंग, चीन
ग्यारहवें एशियाई खेलों में भारत टॉप-10 से बाहर 12वें स्थान पर रहा. भारत के खाते में केवल एक गोल्ड, 8 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 23 मेडल ही आए.
- हिरोशिमा, जापान
बारहवें एशियाई खेलों में भारत 8वें स्थान पर रहा. भारत ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 23 मेडल हासिल किए.
- बैंकॉक, थाईलैंड
तेरहवें एशियाई खेलों में भारत को 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 35 मेडल हासिल हुए. भारत 9वें स्थान पर रहा.
- बुसान, दक्षिण कोरिया
14वें एशियन गेम्स में भारत सातवें स्थान पर रहा. भारत को 11 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 36 मेडल हासिल हुए.
- दोहा, क़तर
15वें एशियन गेम्स में भारत को कुल 52 मेडल हासिल हुए. इसमें से 10 गोल्ड, 16 सिल्वर, 26 ब्रॉन्ज़ हैं.
- ग्वांगजो, चीन
16वें एशियाई खेलों में भारत ने 14 गोल्ड, 17 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज़ के साथ कुल मिलाकर 65 मेडल जीते. क्रिकेट का इन खेलों में आग़ाज़ हुआ हालाँकि भारत इससे दूर ही रहा.
- इंचियोन, दक्षिण कोरिया
भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में कुल 57 पदक जीते हैं. जिनमें 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं. भारत आठवें स्थान पर रहा था.
- जकार्ता, इंडोनेशिया
18वें एशियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज़ को मिलाकर कुल 69 मेडल जीते. ये 1951 के बाद भारत का एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस साल भी भारत आठवें स्थान पर रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












