ईशान किशन: ऊंची खरीद मुंबई इंडियंस को कितनी भारी पड़ी

इमेज स्रोत, ANI
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी.
माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को वे अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करेंगे.
हालांकि, इस सीज़न के पहले मैच में 81 रन बनाने के बाद, ईशान किशन फेल साबित हो रहे हैं, और वह इस समय ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
ईशान का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं- जयवर्धने
उन्होंने अब तक आठ मैचों में 28.43 की औसत से 199 रन बनाए हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार के बाद, टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि ईशान ने पिछले कुछ मैचों में वास्तव में संघर्ष किया है और उनका प्रदर्शन वह नहीं है जो टीम "उनसे उम्मीद कर रही है."
जयवर्धने ने वर्चुअल पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "ज़ाहिर है मैदान पर आपने देखा होगा कि पहले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत करने के बाद वो पिछले चार मैचों में थोड़ा संघर्ष करते नज़र आए."
"मैंने इस खेल के बाद अभी तक उनसे बातचीत नहीं की है जिससे यह पता लगाया जा सके कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था कि उन्हें मैच में कैसे अप्रोच करना चाहिए. हमने उन्हें अपना खेल अपने तरीके से खेलने की आज़ादी दी है."
"आज भी जब रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो वे संघर्ष करते दिख रहे थे. इस खेल के बाद मुझे उनसे यही बातचीत करनी है. लेकिन, हाँ, निश्चित रूप से उनका प्रदर्शन वह नहीं है जो हम ऊपरी तौर पर देख पा रहे थे."

इमेज स्रोत, Getty Images
एक के बाद एक बुरी परफॉर्मेंस
लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच में ईशान ने 20 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए. वे स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे और आखिरकार पारी के आठवें ओवर में रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए, लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की 103 रनों की नाबाद पारी के कारण 20 ओवरों में 168 रन पर 6 विकेट का स्कोर बनाया.
मुंबई के ख़िलाफ़ राहुल का यह तीसरा शतक था, किसी एक टीम के ख़िलाफ़ किसी एक क्रिकेटर के सर्वाधिक शतकों का यह नया रिकॉर्ड है.

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई की तरफ़ से ईशान किशन न केवल फ्लॉप रहे हैं बल्कि टीम को अच्छी शुरुआत देने में भी नाकाम रहे हैं.
ईशान की स्ट्रेंथ उनकी हिटिंग है. इसी की वजह से उन्हें टीम इंडिया में न केवल जगह मिली थी बल्कि शुरुआती मैचों में ताबड़तोड़ रन बनाने पर उन्होंने वाहवाही भी बटोरी थी.
लेकिन लगता है कि उनका ये नेचुरल गेम ही अब कहीं खो गया है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ में लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















