महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, फिर भी उत्साह क्यों रहा कम?

भारत पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना चोट के बाद वापसी कर चुकी हैं

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जारी है. रविवार को न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई में धुर-विरोधी भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. इस मौक़े पर खेल पत्रकार शारदा उग्रा बता रही हैं कि पिछले कुछ सालों में इन दोनों देशों में महिला क्रिकेट का हाल क्या रहा.

ये हैरानी की ही बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुक़ाबला है और कोई हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को नहीं मिल रहा है और न ही मीडिया में इसकी जमकर कवरेज़ देखने को मिल रही है.

यहां तक की फैंस में भी इसे लेकर बहुत ज़्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह है- 'महिला क्रिकेट'.

माउंट माउंगानुई से इस समय एकमात्र ख़बर ये है कि टूर्नामेंट में अंपायर डिसीज़न रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है और भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना चोट से उबर गईं हैं.

जैसा कि पुरुष टीम के साथ भी है, भारतीय और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी या महाद्वीपीय आयोजनों में ही एकदूसरे के ख़िलाफ़ खेलती हैं. दोनों देशों के बीच के स्थायी राजनीतिक तनाव का मतलब साफ़ है कि दोनों ही टीमें कभी-कभार ही एकदूसरे के ख़िलाफ़ खेल पाती हैं.

भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने सभी 10 महिला वनडे मैचों को जीता है. वहीं 11 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को केवल एक में ही हार मिली है. अभी दोनों टीमों ने एकदूसरे के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच नहीं खेला है.

कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी महिला क्रिकेट टीम को दोनों देशों के बीच चल रहे सियासी तनाव का बोझ झेलना होगा.

आप तर्क दे सकते हैं कि पुरुषों की भी कोई गलती नहीं है. लेकिन जब रिश्ते कुछ सही होते हैं तो केवल पुरुष टीमें ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एकदूसरे के साथ खेलती हैं. इसके उलट, महिला टीमों को भारत-पाकिस्तान के खेल इतिहास में न तो अपनी जगह बनाने का मौक़ा दिया जाता है और न ही ख़ुद की कहानियां लिखने का अवसर ही मिल पाता है.

भारत पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 8 टीमें खेल रही हैं महिला वर्ल्ड कप

1970 के शुरुआत में भारत में शुरू हुआ महिला क्रिकेट

भारत में संगठित तौर पर महिला क्रिकेट की शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी. इसके दो दशक के बाद पाकिस्तान में महिला क्रिकेट टीम तैयार हुई.

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के इतिहास के बारे में लेखिका कामिला शम्सी अपने लेख में विस्तार से बताती हैं. यहां वो कराची की ख़ान सिस्टर्स शाइज़ा और शरमीन को मिली मौत की धमकी के बारे में भी बता रही हैं.

उनका कहना है कि उनका 'गुनाह' बस इतना था कि उन दोनों ने महिला क्रिकेट का आयोजन किया, ऐसा मैच जिसमें दर्शक तो नदारद थे लेकिन सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों की संख्या 8,000 थी.

भारत में महिलाओं के क्रिकेट को सबसे बड़ी चुनौती फंड की रहती है. 2006 में बीसीसीआई में विलय के बावजूद महिलाएं उपेक्षा की शिकार रहीं. तो इस लिहाज़ से महिला क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान में पुरुषों की राह पर क्यों चलना चाहिए?

क्रिकेट के हिसाब से सोचें तो भारत और पाकिस्तान दोनों की महिला टीमों के बीच काफ़ी अंतर है तो मुक़ाबला कड़ा नहीं होगा. लेकिन हम ये पक्के तौर पर नहीं कह सकते क्योंकि टीमें दो साल में केवल एक बार मिलती हैं चाहें कोरोना महामारी हो या नहीं हो.

भारत पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बिस्माह मारूफ

पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने फ़ाइनल में बनाई थी जगह

साल 2017 के महिला वर्ल्ड कप में भारत ने फ़ाइनल में जगह बनाई थी. फ़ाइनल में टीम को इंग्लैंड के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

भारत में महिला क्रिकेट के उभार में इस गेम का काफी योगदान रहा है. वहीं पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.

तब से लेकर अब तक इन पांच सालों में भारत ने 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 19 में जीत और 21 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की महिला टीम ने 34 मुक़ाबले खेले हैं, जिनमें से 11 में जीत मिली है 21 में हार हुई है.

हालिया आईसीसी रैंकिंग में भारत की महिला टीम चौथे और पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर है. हालांकि, बांग्लादेश की टीम जिसने अभी पांच मैच ही खेले हैं वो छठे स्थान पर हैं. ऐसे में रैंकिंग को ही सबकुछ नहीं माना जा सकता है.

इस वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान को पहली जीत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मिली थी. ये वॉर्म-अप मैच था. वहीं भारत ने पहली जीत दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हासिल की थी.

भारत पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान के बीच 2017 में हुए मैच की तस्वीर

पाकिस्तान के मुक़ाबले मजबूत है भारत की महिला टीम

पाकिस्तान की टीम के मुक़ाबले भारत की टीम अपेक्षाकृत मज़बूत स्थिति में है. इस वजह से ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को जीत मिल सकती है. हालांकि, टूर्नामेंट में कौन-सी टीम कैसा प्रदर्शन करने जा रही है ये अभी कहा नहीं जा सकता.

बता दें कि BCCI के पास अपनी कोई महिला विंग नहीं है. वहीं पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने पाकिस्तान सुपर लीग के महिला संस्करण को हरी झंडी दी है. अगले साल इसका पहला सत्र खेला जा सकता है.

वहीं BCCI की बात करें तो पहले भी महिला आईपीएल के बारे में वादा किया जा चुका है लेकिन बोर्ड के सचिव जय शाह अभी तो यही कह रहे हैं कि इसे ज़ल्द ही शुरू किया जाएगा.

वीडियो कैप्शन, क्रिकेट पिच पर किसानों ने धोती पहनकर लगाए चौके-छक्के

रविवार को दोनों देशों की महिला टीमों के बीच ऐसे समय खेल होने जा रहा है जब दोनों देशों की पुरुष टीम भी टेस्ट मैच खेल रही हैं. भारत, श्रीलंका के साथ खेल रहा है तो वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो रहा है.

लेकिन महिलाओं के बीच होने वाला मुक़ाबला देखा जाएगा, क्योंकि मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच का जो है.

पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ़ जो मैटर्निटी लीव के बाद वापसी कर रही हैं और अपने छह महीने की बच्ची के साथ वर्ल्ड कप के लिए आई हैं, वो कहती हैं, "ये मैच एक ऐसा बड़ा मौक़ा है जो भारत-पाकिस्तान की लाखों लड़कियों को क्रिकेट को बतौर प्रोफ़ेशन अपनाने के लिए प्रेरित करेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)