शोएब अख़्तर से टीवी एंकर नोमान नियाज़ ने मांगी माफ़ी, बताया ऑन एयर ग़ुस्से का कारण

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/TWITTER
टीवी एंकर नोमान नियाज़ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर हुई बहस के बाद अब नोमान नियाज़ ने बिना शर्त माफ़ी मांगी है.
एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "ऑन एयर किए गए मेरे ग़ुस्से पर जो प्रतिक्रियाएं आईं वो सही हैं. ग़लती किसी की भी हो लेकिन उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैंने कई लोगों और शोएब अख़्तर को आहत किया है."
नोमान नियाज़ ने एक मैच पर चर्चा के दौरान शोएब अख़्तर के व्यवहार को अक्खड़ कहते हुए ऑन एयर ही प्रोग्राम से बाहर जाने के लिए कह दिया था.
शोएब अख़्तर ने नोमान नियाज़ को माफ़ी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी. इसके बाद शोएब अख़्तर ने ऑन एयर ही पीटीवी के क्रिकेट विशेषज्ञ के पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
इसके बाद नोमान नियाज़ के शोएब अख़्तर के साथ व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोग नोमान नियाज़ के व्यवहार का विरोध करने लगे और यहां तक कि उन्हें टीवी होस्ट से हटाने की मांग भी होने लगी.
शोएब अख़्तर ने पीटीवी प्रबंधन की जांच समिति के सामने आने से भी इनकार कर दिया था. उन्होंने पहले नोमान नियाज़ को हटाने की मांग की. समिति ने दोनों के ही ऑन एयर आने पर रोक लगा दी.

इमेज स्रोत, Twitter/@DrNaumanNiaz
नोमान नियाज़ ने क्या कहा
अब नोमान नियाज़ ने एक यूट्यूब चैनल पर इस मसले पर खुलकर बात की. उन्होंने शोएब अख़्तर और अपनी 30 साल पुरानी पहचान और दोस्ती के बारे में भी बताया जब वो क्रिकेट क्लब के लिए खेला करते थे. उन्होंने शोएब को बहुत अच्छे और खुले दिल का इंसान बताया.
लेकिन, आगे चलकर दोनों के रिश्तों में किन वजहों से दरार आई नोमान नियाज़ ने इस पर भी बात की. इसके बाद उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स पर हुए झगड़े का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, "ऑन एयर जो मेरा गुस्सा निकला और उस पर जितनी भी प्रतिक्रियाएं आईं वो बहुत जायज़ आई हैं. मुझे अपमानित होने से नफ़रत है जो कि मुझे किया गया लेकिन बैक एंड पर ऑन एयर जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. वो मानवीय ग़लती थी और इसके लिए मैं एक बार नहीं बल्कि लाखों बार माफ़ी मांग सकता हूं."
"लोगों की भावनाएं आहत हुईं, शोएब स्टार रहे हैं और मुझे उनका खेल बहुत पसंद है, वो आहत हुए. जो भी हुआ, चाहे उनकी ग़लती थी या नहीं, उन्होंने उकसाया या नहीं जो ऑन कैमरा हुआ वो ठीक नहीं था."

इमेज स्रोत, Getty Images
टीवी शो पर क्या हुआ
ये मामला पिछले हफ़्ते हुए पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के मैच के बाद हुआ. पाकिस्तान ने इस मैच में जीत दर्ज की थी.
नियाज़ ने अख़्तर से सवाल पूछा था कि क्या पाकिस्तानी टीम ने स्कोर का पीछा करने में गड़बड़ी की है. इस पर शोएब अख़्तर ने असहमति जताई. साथ ही वो हारिस रऊफ़ की तारीफ़ करने लगे और पाकिस्तान सुपर लीग को इसका क्रेडिट दिया जिसकी फ्रैंचाइजी लाहौर कलंदर्स ने इस गेंदबाज़ को उभारा.
इस पर नोमान नियाज़ नाराज़ हो गए और कहा, "आप थोड़े से अक्खड़ लगे, ज़्यादा होशियार लगे, इसलिए आप जा सकते हैं. मैं यह बात ऑन एयर कह रहा हूं."
इसके बाद नोमान तुरंत ब्रेक पर चले गए. ब्रेक के बाद आने पर शोएब अख़्तर ने नियाज़ से माफ़ी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इस पर शोएब अख़्तर ने ऑन एयर ही अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी और कार्यक्रम छोड़कर चले गए.

'मैं सिर्फ़ होस्ट नहीं बल्कि चैनल का प्रमुख भी'
नोमान नियाज़ ने इंटरव्यू में उस दिन से पहले हुई घटनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कि शोएब अख़्तर ने वेतन बढ़ाने को कहा और फिर चैनल के कुछ कार्यक्रमों में भी नहीं आए जिसे लेकर वो दबाव में थे.
उन्होंने बताया, "शोएब का विशिष्टता के आधार पर हमारे साथ (पीटीवी स्पोर्ट्स) कॉन्ट्रैक्ट किया गया था. अब लोग ये समझ रहे हैं कि मैं सिर्फ़ होस्ट हूं लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि शोएब का वेतन भी मैं ही साइन करता हूं क्योंकि मैं चैनल का प्रमुख और निदेशक हूं. वो विशिष्टता के आधार पर पाकिस्तानी चैनल के स्थायी कॉन्ट्रैक्ट आधारित कर्मचारी थे."
"उस वक़्त मेरे साथ एक भूमिका दूसरे पर हावी हो गई जिसको सही नहीं ठहराया जा सकता उस समय वो एक स्टार थे और मैं केवल एक होस्ट था. वो ऐसे ही रहना चाहिए था. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सामने ऐसा नहीं होना चाहिए था. उसका खामियाज़ा मैं भुगतने को तैयार हूं और भुगत रहा हूं. मेरे परिवार तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गईं."
कार्यक्रम के दौरान की मानसिक स्थिति के लिए उन्होंने शोएब अख़्तर से जुड़ी पिछली कुछ घटनाओं का संदर्भ दिया.
उन्होंने बताया, "पाकिस्तान में कोई और मैच खास चलता नहीं है लेकिन बड़े टूर्नामेंट बहुत चलते हैं. इसलिए हम उम्मीद कर रहे थे, हमने शोएब के हमारे साथ होने को लेकर घोषणा भी की. लेकिन, तब उन्होंने कहा कि उनका वेतन बढ़ाया जाए या अतिरिक्त पैसे दिए जाएं. इसके बाद उनके वेतन को लेकर सहमति बन गई."
"लेकिन, उसके बाद मुझे पता चला कि 17 अक्टूबर को उन्होंने ऑनएयर होना था लेकिन वो नहीं आए. वो दुबई चले गए और हरभजन सिंह के साथ दिखाई दिए. अब मेरे ऊपर दो दबाव आ गए. भारत और पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति को लेकर देश के एक प्रासरक तौर पर हमें निर्देश दिए गए हैं कि हमें बिजनस लिंक्स और संपर्क नहीं रखने हैं."
नोमान नियाज़ कहा, "शोएब भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले आए जो अच्छा गया. लेकिन, कॉन्ट्रैक्ट में प्रतिबंध होने के बावजूद भी वो हमारे प्रोग्राम के अलावा कहीं और चले गए. एक चैनल के प्रमुख के तौर पर मुझ पर उसकी भी ज़िम्मेदारी थी. इसके चलते पीटीवी की इमेज ख़राब हो रही थी. मेरे दिमाग में ये सभी चीज़ें थीं जो उस छोटे से वक़्त में हावी हो गईं लेकिन मैं उसके लिए बिना शर्त माफ़ी मांगता हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















