शोएब अख़्तर अड़े, नोमान नियाज़ शो मामले की जाँच समिति के सामने जाने से किया इनकार

इमेज स्रोत, Getty Images/Twitter
- Author, अब्दुल रशीद शकूर
- पदनाम, बीबीसी के लिए, कराची से
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के होस्ट डॉक्टर नोमान नियाज़ से जुड़ी घटना की जांच के लिए गठित समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. इस समिति का गठन केंद्रीय सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी के निर्देश पर किया गया है.
शोएब अख़्तर ने गुरुवार को बीबीसी उर्दू को बताया कि उन्हें समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया है, क्योंकि इस घटना का पूरा वीडियो मौजूद है जिसे देख कर आसानी से फ़ैसला किया जा सकता है कि सच क्या है.
शोएब अख़्तर ने यह भी कहा कि उनके बारे में यह कहा जा रहा है कि पीटीवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद वह दूसरे टीवी चैनलों पर भी टिप्पणी करते रहे हैं.
उन्होंने कहा, कि "यह बिलकुल अलग मामला है और इसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है."
ग़ौरतलब है कि मंगलवार की रात जब पीटीवी स्पोर्ट्स पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर लाइव प्रोग्राम प्रसारित किया जा रहा था, तो उस दौरान होस्ट डॉक्टर नोमान नियाज़ और तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच बहस हो गई थी.
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के वायरल वीडियो में नोमान नियाज़ शोएब अख़्तर को यह कह रहे हैं कि ''आप थोड़े से अक्खड़ लग रहे है, ज़्यादा होशियार लग रहे हैं, इसलिए आप जा सकते हैं. मैं यह बात ऑन एयर कह रहा हूं."
इस मामले के दूसरे वायरल वीडियो में शोएब अख़्तर ब्रेक से वापिस आने के बाद, यह कहते हुए दिख रहे हैं, ''मैं पीटीवी से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.''
दूसरी ओर, डॉक्टर नोमन नियाज़ ने गुरुवार की शाम को संघीय सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी से मुलाक़ात की.
इस घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष पाकिस्तान टेलीविजन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इसमें न्यूज़ डायरेक्टर, प्रोग्राम डायरेक्टर और चीफ़ ह्यूमन रिसोर्स ऑफ़िसर शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कार्यक्रम में क्या हुआ था?
आज कल पीटीवी स्पोर्ट्स टी20 विश्व कप पर एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है, जिसके होस्ट डॉक्टर नोमन नियाज़ हैं.
इस कार्यक्रम में वेस्टइंडीज़ के सर विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के डेविड गॉवर के अलावा पाकिस्तान के शोएब अख़्तर, राशिद लतीफ़, अज़हर महमूद, उमर गुल और सना मीर मेहमान के तौर पर शामिल हैं.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच के बाद कार्यक्रम हमेशा की तरह चल रहा था, जिसमें नोमान नियाज़ और शोएब अख़्तर तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन दोनों को एक दूसरे की बातों से असहमति हुई और इसके विरोध में शोएब अख़्तर स्टूडियो से चले गए.
इस विवाद की सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें देखा जा सकता है कि शोएब अख़्तर तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ के बारे में कह रहे हैं कि वह लाहौर क़लंदर के 'प्लेयर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम' के तहत सामने आए हैं. जिस पर नोमान नियाज़ उनसे कहते हैं कि शाहीन अफ़रीदी पाकिस्तान की तरफ़ से खेल चुके थे, जिस पर शोएब अख़्तर जवाब देते हैं कि मैं हारिस रऊफ़ की बात कर रहा हूं.
ज़ाहिरी तौर पर शोएब अख़्तर को होस्ट नोमान नियाज़ का टोकना बुरा लगता है और उनका यह भी कहना है कि 'कोई काम करने आया है' जिस पर नोमन नियाज़ को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि 'आप थोड़े से अक्खड़ लगे, ज़्यादा होशियार लगे', इसलिए आप जा सकते हैं. मैं यह बात ऑन एयर कह रहा हूं."
यह कहकर नोमान नियाज़ ने बातचीत को सना मीर की ओर मोड़ दिया, लेकिन शोएब अख़्तर ने उन्हें रोकते हुए कहा, "एक्सक्यूज मी...एक्सक्यूज मी... एक्सक्यूज मी." इस मौक़े पर मेज़बान ने कार्यक्रम में ब्रेक के लिए कहा.
इस मामले का जो दूसरा वीडियो वायरल हुआ है उसमे शोएब अख़्तर ब्रेक से वापिस आने के बाद यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ''मैं पीटीवी से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.''
इस वीडियो में शोएब अख़्तर आगे कहते हैं, कि "जिस तरह से मेरे साथ नेशनल टीवी पर व्यवहार किया गया, मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां बैठना चाहिए. इसलिए मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं. धन्यवाद.'
इतना कहकर शोएब अख़्तर ने अपना कॉलर माइक उतारा और चले गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
शोएब अख़्तर: मेरे पास यही रास्ता था"
इस घटना के बाद शोएब अख़्तर ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय दिखाई दिए और उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप दिखाई दे रहे हैं, इसलिए वह स्थिति को स्पष्ट करना जरूरी समझते हैं.
शोएब अख़्तर ने कहा कि "नोमान नियाज़ का रवैया अनुचित था और उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे ऐसा क्यों कहा. उन्होंने नेशनल टीवी पर एक नेशनल स्टार का अपमान किया और मुझे साइड पर कर दिया."
"मैंने ब्रेक के दौरान सोचा था कि सभी सुपरस्टार बैठे हैं, विदेशी बैठे हुए हैं. क्या इमेज जाएगी? मैंने नोमान नियाज़ से कहा कि इस मामले को ख़त्म करते हैं, क्योंकि आपने मेरे साथ जो किया वो क्लिप वायरल हो जाएगी उसका कोई हल नहीं है.
शोएब अख़्तर का कहना है कि उन्होंने यही सोचा कि इस मामले को मज़ाक़ कह कर ख़त्म किया जा सकता है.
मैंने नोमान नियाज़ को मुझसे माफ़ी मांगने के लिए भी कहा, लेकिन जब उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो मैंने सोचा कि मुझे अब चला जाना चाहिए. मैंने कार्यक्रम के दौरान भी अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरा अपमान किया. कार्यक्रम में बैठे विदेशी क्रिकेटर क्या सोच रहे होंगे कि आपके नेशनल स्टार के साथ क्या हो रहा है?"
नोमन नियाज़: यह एकतरफ़ा कहानी है.
जब डॉक्टर नोमन नियाज़ से बीबीसी उर्दू ने संपर्क किया और उनका पक्ष जानना चाहा, तो उनका संक्षिप्त जवाब था कि उन्हें जो कुछ भी कहना था, उन्होंने कल रात अपने ट्वीट में कह दिया है, इसलिए इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा था, कि "मैं बस इतना कह सकता हूं कि शोएब अख़्तर और मैं एक साथ बड़े हुए हैं और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी सामने आ रहा है वह एकतरफा कहानी है, ज़ाहिर है ये सभी को आकर्षित करती है."
पीटीवी स्पोर्ट्स के इस प्रोग्राम में जो कुछ हुआ उसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक था.
टिप्पणियों का कभी न ख़त्म होने वाला सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन देखा जाए तो सोशल मीडिया पर ज़्यादातर यूज़र्स शोएब अख़्तर के साथ खड़े नज़र आये और तोपों का रुख़ डॉक्टर नोमन नियाज़ की ओर ही रहा.
केवल आम यूज़र ही नहीं बल्कि कुछ सरकारी मंत्रियों और हस्तियों ने भी शोएब अख़्तर को नेशनल हीरो बताते हुए, इस मामले का संज्ञान लेने की बात कही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












