टी20 वर्ल्ड कपः अफ़ग़ानिस्तान से जीतकर भी समीकरणों में उलझ सकता है भारत

इमेज स्रोत, ANI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
टी20 वर्ल्ड कप के दो मैच, दोनों में हार.
पहला मुक़ाबला पाकिस्तान से 10 विकेट से हारे.
दूसरे में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से हराया.
सेमीफ़ाइनल की डगर मुश्किल.
और अफ़ग़ानिस्तान पर टिकी आस.
अफ़ग़ानिस्तान से अहम मुक़ाबला आज.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
टी20 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती दोनों मैच हार कर भी क्या भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँच सकता है, क्या है वो समीकरण जो भारत को अगले दौर में पहुँचा सकती है?
लेकिन ये समीकरण इतने आसान भी नहीं और भारत को अपने प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना पड़ेगा.
ग्रुप-2 की शीर्ष टीम पाकिस्तान तो सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी है.

इमेज स्रोत, ANI
ग्रुप-2 से सेमीफ़ाइनल में दूसरी कौन टीम पहुँचेगी?
टीम इंडिया ग्रुप-2 में फ़िलहाल बिना किसी अंक के पाँचवें स्थान पर है और दो बड़ी हार के बाद उसका नेट रन रेट भी -1.609 है.
इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर तीन मैच खेल कर चार अंक बना चुकी अफ़ग़ानिस्तान की टीम है, जिसका नेट रन रेट 3.097 है.
सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए उसे अपने बाक़ी दो मैच (भारत और न्यूज़ीलैंड से) जीतने हैं.
वैसे जो फ़िलहाल नेट रन रेट अफ़ग़ानिस्तान का है, उससे वो अगर केवल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी जीत गए, तो सेमीफ़ाइनल में पहुँच सकते हैं.
हाँ, सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें न्यूज़ीलैंड को हराना ज़रूरी होगा. क्योंकि अगर वे न्यूज़ीलैंड से हार गए तो, उन्हें भी ये उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड को नामीबिया या स्कॉटलैंड हरा दे.
अफ़ग़ान टीम के बाद दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड है. कीवी टीम का नेट रन रेट 0.765 है.
सेमीफ़ाइनल की पहुँच आसान बनाने के लिए कीवी टीम को अपने आने वाले तीन मैचों (अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया के ख़िलाफ़) में से केवल दो ही जीतने होंगे.
हालाँकि इनमें से एक मैच अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होना ज़रूरी है. क्योंकि अगर वे अफ़ग़ानिस्तान से हार गए तो नेट रन के आधार पर सेमीफ़ाइनल की रेस में अफ़ग़ानिस्तान उनसे आगे निकल जाएगा.

इमेज स्रोत, ANI
टीम इंडिया की कितनी उम्मीद?
अब आती है बात टीम इंडिया की, जिसका सेमीफ़ाइनल में पहुँचा असंभव तो नहीं, लेकिन काफ़ी मुश्किल नज़र आ रहा है.
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जो टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से थी वो दो मैचों को हारने के बाद उम्मीदों के सहारे सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की राह देख रही है.
तो सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय करने के लिए विराट की टीम को न केवल अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे बल्कि ग्रुप की अन्य टीमें उनके मुताबिक खेलें, ये भी उम्मीद करनी होगी.
कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, तो ये संभव भी हो सकता है. अब इसके लिए ऐसा क्या होना चाहिए कि समीकरण भारतीय टीम के अनुसार बन जाए?
वैसे तो अब तक दोनों देशों के बीच खेले गए दोनों ही मुक़ाबले भारत ने जीते हैं लेकिन आँकड़े तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी भारत के ही पक्ष में थे, तो आँकड़ों की बात नहीं करते हैं.
तो अगर भारत को सेमीफ़ाइनल में पहुँचना है तो इसके लिए सबसे पहले उसे अफ़ग़ानिस्तान से होने वाले मुक़ाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा.
साथ ही बाक़ी के दो मैच भी नेट रन रेट को अच्छा बनाने के लिहाज से बड़े अंतर से ही जीतना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति भी हो सकती है कि टीमों के अंक बराबर हों और नेट रन रेट के आधार पर सेमीफ़ाइनल की टीम का चयन हो.
लेकिन सबसे अहम है कि भारत को अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 7 तारीख़ को होने वाले मैच के नतीजों का इंतज़ार करना होगा.
साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि अफ़ग़ानिस्तान 7 तारीख़ को न्यूज़ीलैंड को हरा दे. क्योंकि सेमीफ़ाइनल में भारत तभी पहुँच सकता है जब अफ़ग़ानिस्तान उस न्यूज़ीलैंड को हरा दे जिसने भारत को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया था.

इमेज स्रोत, ANI
फ़ॉर्म में है अफ़ग़ानिस्तान की टीम
भारतीय टीम के लिए अफ़ग़ान टीम से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि ये टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए कोई कोर कसर नहीं बाक़ी रखना चाहेगी.
अफ़ग़ानिस्तान ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया.
दूसरे मैच में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी. उसे 148 रन का टारगेट दिया और फिर पाकिस्तान के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए थे. लेकिन 19वें ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. तो नामीबिया के ख़िलाफ़ अपने तीसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने 62 रनों के अंतर से जीत दर्ज की.
और टीम इंडिया अपने दोनों मैच हार कर अफ़ग़ानिस्तान से मुक़ाबला करने उतरेगी.
अब देखना ये होगा कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है. अगर भारतीय टीम हारी तो सेमी फ़ाइनल की उम्मीद ख़त्म हो जाएगी और अगर जीती, तो आने वाले दिनों में समीकरण का गणित और रोचक हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













