पाकिस्तानी पत्रकार ने घुमाकर पूछा सवाल, अफ़ग़ान कप्तान का ये जवाब

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए टी20 विश्व कप के रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान ने जीच दर्ज की.
कड़ी टक्कर के इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने भी अंत तक अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ़ अली के चार छक्कों ने मैच का रुख़ बदल दिया.
मैच के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया. लेकिन, वो पाकिस्तान के एक पत्रकार के सवाल से सहमत नहीं दिखे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मोहम्मद नबी से सवाल पूछा, "क्या कुछ ऐसा खौफ़ है कि सरकार बदली है, हालात बदले हैं और जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा? ये जो नया दौर शुरू हुआ है, पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं तो क्या अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इन संबंधों के अच्छे होने से मज़बूती मिलेगी?"
मोहम्मद नबी ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "क्या हम उन सवालों को छोड़कर सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं."
"अगर क्रिकेट की बात कर सकते हैं तो ये बेहतर है. उस स्थिति को वहीं छोड़ दो. हम इधर विश्व कप के लिए आए हैं और पूरी तैयारी करके आए हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ आए हैं. क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल हैं तो वो आप बता दो."

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images
फिर किया इनकार
पाकिस्तान के पत्रकार ने फिर पूछा कि पाकिस्तान से संबंध अच्छे होने से अफ़ग़ानिस्तान की टीम को भविष्य में कितना फ़ायदा होगा?
लेकिन मोहम्मद नबी ने फिर उनका सवाल टाल दिया और कहा कि ये क्रिकेट से जुड़ा सवाल नहीं है. इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस ख़त्म करके चले गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए इस सवाल जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई. लोगों ने एक क्रिकेटर से राजनीति का सवाल पूछे जाने को ग़लत बताया और मोहम्मद नबी के जवाब की तारीफ़ की.
पाकिस्तानी पत्रकार शिराज़ हसन ने ट्वीट किया, "ये जो भी पत्रकार हैं, वो पत्रकारिता और क्रिकेट का अपमान है. स्थिति को शालीनता से संभालने के लिए मोहम्मद नबी को पूरा सम्मान और प्यार."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक यूज़र महिला मंसूरी ने लिखा, "बेहुदा सवाल! मोहम्मद नबी का बहुत अच्छा जवाब."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
यूज़र टी अहमद ने ट्वीट किया, "एक खिलाड़ी से पूछने के लिए बहुत ही बेवकूफ़ाना बात. वो वहाँ पर सिर्फ़ क्रिकेट खेलने के लिए हैं, ना कि राजनीतिक बयान देने के लिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूज़र सकीना सामो ने लिखा, "ये जख़्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. लोग इतने असंवेदनशील हो सकते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पहले बल्लेबाजी के फ़ैसले पर सवाल
इस दौरान मोहम्मद नबी से और भी सवाल पूछ गए जिनका उनका जवाब दिया.
उनसे पूछा गया कि दुबई की पिच पर बाद में बल्लेबाज़ी करने पर जीतने का ट्रेंड रहा है तो आपने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला क्यों लिया?
मोहम्मद नबी ने कहा, "पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला उतना भी ग़लत नहीं था. हमने शुरुआत में आक्रामक तरीक़े से खेला क्योंकि पिच थोड़ी बहुत होल्ड करने वाली थी. लेकिन, इस तरह की पिच पर 148 रन काफ़ी होते हैं."

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP VIA GETTY IMAGES
उनसे एक और सवाल पूछा गया कि इस मैच में आप कहाँ पिछड़ गए गेंदबाज़ी में या बल्लेबाज़ी में?
मोहम्मद नबी ने जवाब दिया कि गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों का संतुलन था लेकिन हम बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान दे रहे थे. हमारे स्पिनर जिस तरह गेंदबाज़ी कर रहे थे, इन स्थितियों में 150-160 रनों का लक्ष्य देना काफ़ी था.
अगला सवाल पूछा गया कि राशिद ख़ान को 10वें ओवर तक रखने के पीछे क्या वजह थी. इसे फ़ैसले ने दर्शकों और मीडिया को काफ़ी हैरान किया.
उन्होंने कहा, "उन्होंने बहुत अच्छी गेदंबाज़ी की थी और बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका था. आख़िर में 12 गेंदों पर 24 रन बनाने थे. इसका मतलब ये है कि अपने काफ़ी रन रोके थे."
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
लेकिन, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद शहज़ाद और हज़रातुल्लाह ज़ाज़ई की ओपनिंग जोड़ी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी. दूसरे ओवर में इमाद वसीम की गेंद पर हज़रातुल्लाह ज़ाज़ई पविलियन लौट गए. इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के 10 ओवर में ही पांच विकेट गिर गए.
हालांकि, कप्तान मोहम्मद नबी की और गुलबदीन नईब की 35-35 रनों की पारी की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने छह विकेट खोकर 147 रन बना लिए.

इमेज स्रोत, FRANCOIS NEL/GETTY IMAGES
मैच कड़ी टक्कर का रहा और पाकिस्तान को भी शुरुआती झटके लगे. तीसरे ओवर में ही टीम ने मोहम्मद रिज़वान का विकेट गवां दिया.
लेकिन, उनके बाद आए फ़ख़र जमां ने कप्तान बाबर आज़म के साथ अच्छी शुरुआत की. बाबर और फ़ख़र की जोड़ी ने 50 से ऊपर रन जोड़े और टीम को मज़बूत स्थिति में ले आए. पाकिस्तान ने भी अंत तक पांच विकेट गवांए. बाबर आज़म ने अर्धशतक लगाया और 51 रनों पर आउट हो गए.
पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ़ अली ने आखिरी गेंदों में चार छक्के लगाकर मैच टीम के नाम कर दिए. पाकिस्तान को दो ओवर में 24 रनों की ज़रूरत थी लेकिन आसिफ़ अली ने एक ओवर में ही 24 रन पूरे कर दिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














