पाकिस्तान की जीत पर इमरान ख़ान का बयान
भारत की हार से जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक मायूस हैं वहीं पाकिस्तान में वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत पर काफ़ी ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मैच देखते हुए अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान टीम को मुबारकबाद और ख़ासकर बाबर आज़म को जिन्होंने आगे रहते हुए ख़ुद नेतृत्व किया और साथ ही साथ रिज़वान और शाहीन अफ़रीदी को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं. राष्ट्र आप सब पर गर्व करता है."
दूसरी ओर इमरान ख़ान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल शेख़ रशीद अहमद ने एक क़दम आगे बढ़ते हुए यह तक कह दिया कि यही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फ़ाइनल था और वो इसके लिए पूरे इस्लामी दुनिया के लोगों को मुबारकबाद देते हैं.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: भरत शर्मा
वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)