#INDvNZ : न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

भारत-न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में न्यूज़ीलैड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया.भारत के 111 रन के लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने 15वें ओवर में दो विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.

मैच में शुरु से ही न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी रहा. पहले शानदार गेंदबाज़ी और फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलन उन्होंने भारत को आसानी से मात दे दी.

111 रनों का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 49 रन डेरिल मिचेल ने बनाए. केन विलियम्सन ने नाबाद 33 और मार्टिन गुप्तिल ने 20 रन का योगदान दिया.

भारत की तरफ़ से जसप्रीत बुमरा ने दो विकेट लिए.

भारत-न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को 111 रनों का लक्ष्य दिया था.

इससे पहले टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. रवींद्र जडेजा ने पारी में सबसे अधिक 26 रन बनाए.

भारत की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने 18 रन बनाए. इससे पहले ईशान किशन भी सिर्फ़ चार रन बनाकर ही आउट हो गए थे.

रोहित शर्मा ने अपने हिस्से से 14 रन जोड़े. कप्तान विराट कोहली भी लंबी पारी खेलने में नाक़ाम रहे. वह महज़ नौ रन बनाकर आउट हो गए.

ऋषभ पंत का विकेट भी जल्द ही गिर गया. हार्टिक पांड्या 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.

सुपर 12 में हो रहे इस अहम मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दो बदलाव किये हैं.

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)