T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में मुश्किल में भारत, सेमीफ़ाइनल के लिए अब अफ़ग़ानिस्तान पर निर्भर

इमेज स्रोत, Twitter
दुबई में लगातार दूसरी हार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की दिग्गज टीम - टीम इंडिया - के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का ख़तरा मंडराने लगा है.
न्यूज़ीलैंड ने रविवार को पेशेवर क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को 8 विकेट से आसानी से मात देकर बाहर के दरवाज़े पर पहुँचा दिया है.
पिछले सप्ताह भारत को टूर्नामेंट के उसके पहले ही मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी.
अब लगातार दूसरी हार के बाद भारत के सामने विकट स्थिति बन गई है. हालत ये हो गई है कि भारत के सेमीफ़ाइनल में जाने की सारी उम्मीद अफ़ग़ानिस्तान पर जाकर टिक गई है जो बेहद मुश्किल संभावना है.
अभी जो समीकरण बन रहा है उसके मुताबिक़ भारत सेमफ़ाइनल में तभी पहुँच सकता है जब अफ़ग़ानिस्तान उस न्यूज़ीलैंड को हरा दे जिसने रविवार को भारत को शिकस्त दी है.
और इसके साथ ही ये भी ज़रूरी है कि भारत अपने अगले तीनों मैच जीत ले जो उसे अफ़ग़ानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलने हैं.
भारत अब अगला मैच 3 नवंबर को खेलेगा. अबू धाबी में उसके सामने अफ़ग़ानिस्तान होगा.
अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला 7 नवंबर को होना है.

इमेज स्रोत, Reuters
लगातार दूसरी हार
रविवार को दुबई में न्यूज़ीलैंड ने भारत को बड़ी आसानी से आठ विकेट से हरा दिया. भारत के 111 रनों के लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने 15वें ओवर में ही दो विकेट गँवा कर हासिल कर लिया.
टॉस के मामले में विराट कोहली एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया.
ये फ़ैसला सही साबित हुआ और न्यूज़ीलैंड का पलड़ा शुरु से ही भारी रहा. उनके गेंदबाज़ों ने दबाव बनाया और तीसरे ही ओवर में भारत ने 11 रन पर पहला विकेट गँवा दिया.
ओपनर ईशान किशन केवल चार रन बनाकर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर लपके गए. भारत की स्थिति और गंभीर हो सकती थी जब अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा भी आउट होने वाले थे मगर फ़ाइन लेग पर एडम मिल्ने कैच नहीं लपक सके.
हालाँकि, रोहित इसका बहुत लाभ नहीं उठा सके और केवल 14 रन बना पाए. उनसे पहले ओपनर केएल राहुल 18 रन बनाकर आउट हो चुके थे.

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images
भारत पर दबाव बढ़ता रहा और 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान कोहली जब मात्र नौ रन बनाकर आउट हुए तो भारत 48 रनों पर चार विकेट गँवा चुका था.
70 के स्कोर पर ऋषभ पंत जब 5वें विकेट के तौर पर केवल 12 रन बनाकर बोल्ड हुए तो लगभग तय हो गया कि मैच भारत के हाथ से निकल चुका है.
इसके बाद हार्दिक पांड्या के 23 रनों और रविंद्र जडेजा के नाबाद 26 रनों की बदौलत किसी तरह भारत निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन का स्कोर खड़ा कर सका जो 20-20 मैचों के लिए एक साधारण स्कोर समझा जाता रहा है.
न्यूज़ीलैंड के लिए ये आसान लक्ष्य था. हालाँकि, उनका पहला विकेट चौथे ओवर में गिरा जब मार्टिन गप्टिल 20 रन पर जसप्रीत बुमरा का शिकार बने.
लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और कप्तान केन विलियम्सन ने 72 रन की साझेदारी कर मैच को आसान बना दिया. मिचेल 49 रन बनाकर बुमरा की गेंद पर आउट हुए.
न्यूज़ीलैंड ने इसके बाद 15वें ओवर में ही 111 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कप्तान विलियम्सन ने 33 रन बनाकर टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुँचाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















