KPL - कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है और BCCI पर PCB क्यों लगा रहा धमकाने का आरोप

कश्मीर प्रीमियर लीग का पोस्टर

इमेज स्रोत, @kpl_20

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को काफ़ी पसंद किया जाता है और दोनों देशों के बीच हमेशा रहने वाला तनाव भी जगज़ाहिर है. इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट को लेकर तनाव पैदा होता दिख रहा है.

हालांकि, भारत की ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बयानों के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफ़ी संजीदा है.

इस टूर्नामेंट का नाम है 'कश्मीर प्रीमियर लीग' (केपीएल) जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुमति दी है.

6 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही यह विवादों में घिर गया है.

पीसीबी का आरोप है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को धमका रहा है.

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने सबसे पहले ट्वीट करके BCCI पर धमकाने का आरोप लगाया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने सबसे पहले ट्वीट करके BCCI पर धमकाने का आरोप लगाया

कैसे हुई विवाद की शुरुआत

केपीएल से जुड़े विवाद की शुरुआत तब हुई जब इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि बीसीसीआई उन्हें इसमें खेलने से रोकने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यह बिल्कुल बेवजह है कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपना राजनीतिक एजेंडा बीच में ला रहा है और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने की कोशिश कर रहा है. मुझे धमकी भी दी जा रही है कि भारत में क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए एंट्री नहीं मिलेगी. हास्यास्पद है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

गिब्स का यह ट्वीट करना ही था कि पीसीबी ने इस मुद्दे पर बयान जारी करते हुए बीसीसीआई को आड़े हाथों ले लिया.

उसने बयान में कहा कि "क्रिकेट बोर्ड के आंतरिक मामलों में दख़ल देकर यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और जेंटलमेंस गेम की स्पिरिट का उल्लंघन है."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, "पीसीबी मानता है कि बीसीसीआई ने कश्मीर प्रीमियर लीग में शामिल होने को लेकर आईसीसी के सदस्यों को उसके रिटायर क्रिकेटरों को चेतावनी जारी करके इस खेल को बदनाम किया है. साथ ही क्रिकेट से जुड़े कामों को लेकर भारत में दाख़िल होने की अनुमति न देने की धमकी भी दी गई है."

मोंटी पनेसर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोंटी पनेसर ने भी बयान जारी करके KPL से हटने की घोषणा की है

मोंटी पनेसर ने केपीएल से किया किनारा

गिब्स के शनिवार के इस ट्वीट के बाद सोमवार को इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने ख़ुद को इस टूर्नामेंट से अलग कर लिया.

मॉन्टी पनेसर ने ट्वीट कर कहा कि केपीएल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर तनाव बढ़ रहा था, इसलिए उन्होंने ख़ुद को अलग कर लिया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

मॉन्टी पनेसर ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने केपीएल में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है. केपीएल को लेकर कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण मैंने ये निर्णय लिया है. मैं इस तनाव के बीच में नहीं आना चाहता हूं. इससे मैं ख़ुद को असहज पा रहा हूं."

इसके अलावा मॉन्टी पनेसर ने स्पोर्ट्स यारी नाम के यूट्यूब चैनल से कहा, "हमें इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगर मैं केपीएल में जाऊंगा तो इसके बुरे नतीजे होंगे. मुझे बताया गया कि भारत में क्रिकेट के जो भी मौक़े हैं, वे नहीं मिलेंगे. भारत का वीज़ा नहीं मिलेगा. हमें ईसीबी से सलाह मिली है और मुझे ही फ़ैसला लेना है. मुझे लगा कि भविष्य में ऐसा हो सकता है कि केपीएल में शामिल होने वाले भारत में नहीं जा पाएंगे, इसी को देखते हुए मैंने फ़ैसला लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का जो मुद्दा है, उसके बीच मैं नहीं आना चाहता हूं."

पीसीबी ने कहा है कि वो इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मंच पर उठाएगा और इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का उसका अधिकार है.

आईसीसी

इमेज स्रोत, Getty Images

आईसीसी ने दिया जवाब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साफ़ किया है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं है इसलिए यह मुद्दा उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की थी कि वो इस क्रिकेट प्रतियोगिता को मान्यता न दे.

पाकिस्तान के जियो टीवी से बात करते हुए आईसीसी प्रवक्ता ने कहा था, "यह टूर्नामेंट आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है."

आईसीसी के नियमों के अनुसार हर राष्ट्रीय फ़ेडरेशन के पास अपने क्षेत्र में अपने घरेलू मैचों को आयोजित करने का अधिकार है. ICC केवल तभी दख़ल दे सकता है जब कोई मैच दूसरे सहयोगी सदस्य के क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा हो.

हालांकि, केपीएल के मैच पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ़्फ़राबाद के स्टेडियम में हो रहे हैं और कश्मीर दोनों देशों के बीच विवाद की मुख्य वजह रहा है. दोनों ही देश जम्मू और कश्मीर पर अपना दावा करते रहे हैं.

इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार से एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था, "हमने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ऐसा किया है."

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर विवाद लंबे समय से है. कश्मीर के नाम पर अगर कोई ऐसा आयोजन होता है, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे तो भारत की प्रतिक्रिया को स्वाभाविक माना जा रहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

क्या है कश्मीर प्रीमियर लीग

ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो के अनुसार, कश्मीर प्रीमियर लीग या कहें केपीएल, 6 फ्रेंचाइज़ी टीमों का क्रिकेट टूर्नामेंट है जिन्हें कुछ व्यवसायी आयोजित कर रहे हैं. हालांकि, इसको पाकिस्तानी सरकार और पीसीबी की इजाज़त हासिल है.

6 अगस्त से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट मुज़फ़्फ़राबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसका फ़ाइनल 17 अगस्त को होना है.

इसकी टीमों के नाम क्षेत्र के शहरों के नाम पर रखे गए हैं जिनमें कोटली, बाग़, मीरपुर, रावलकोट, मुज़फ़्फ़राबाद और एक विदेशी खिलाड़ियों की टीम है.

आयोजकों की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, शाहिद अफ़रीदी, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद हफ़ीज, कामरान अकमल और शादाब ख़ान इन टीमों के कप्तान होंगे.

हर्शल गिब्स के ट्वीट के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट करके बीसीसीआई की आलोचना की थी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वो क्रिकेट और राजनीति को एकसाथ मिलाने को लेकर बीसीसीआई से निराश हैं क्योंकि केपीएल कश्मीर, पाकिस्तान और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए है और वो इस हरकत से डरेंगे नहीं.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

इस टूर्नामेंट में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेने जा रहे थे जिनमें मोंटी पनेसर, मैट प्रायर, फिल मस्टर्ड, टीनो बेस्ट, तिलकरत्ने दिलशान और हर्शल गिब्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

कॉपी - मोहम्मद शाहिद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)