IPL 2020: आख़िरी गेंद पर जडेजा के छक्के से जीता चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दुबई में खेले गए आईपीएल के मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइ़डर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 173 रन का लक्ष्य आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद में हासिल किया जहां रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इरादों पर पानी फेर दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को शेन वॉटसन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन आठवें ओवर में ये जोड़ी टूट गई. शेन वॉटसन 18 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन 19वीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया.
वॉटसन के बल्ले से एक छक्का और एक चौका निकला. उनके बाद अंबाती रायडू ने ऋृतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 74 रनों पर पहुंचाया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज़ी से अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे छोर पर अंबाती रायडू ने उनका भरपूर साथ निभाया. 13 ओवर में टीम का स्कोर 110 रन था और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ विकेट हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
14वें ओवर में पैट कमिंस को बड़ी सफलता मिली. उन्होंने अंबाती रायडू को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया. अंबाती नायडू ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों में 38 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अंबाती रायडू के जाने के बाद कप्तान धोनी मोर्चा संभालने आए ही थे कि वरुण चक्रवर्ती ने उनका विकेट चटका दिया. धोनी ने चार गेंदों का सामना करके एक रन बनाया. 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 121 रन था.
अगले बल्लेबाज़ आए सैम करन और दूसरा छोर ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाल रखा था. 17 ओवर में स्कोर 139 पर पहुंचा. ऋतुराज गायकवाड़ धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पैट कमिंस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कमिंस ने गायकवाड़ का विकेट चटकाया जिन्होंने 53 गेंदों पर 72 रन बनाए. उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.
इसके बाद सैम करन का साथ देने आए रवींद्र जडेजा जिन्होंने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए मुक़ाबले को दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
19 ओवर पर स्कोर पहुंचा 163 रन, छह गेंद पर 10 रनों की ज़रूरत थी. आख़िरी ओवर फेंका कमलेश नागरकोटी ने जहां आख़िरी एक गेंद पर एक रन की ज़रूरत थी. सामने थे जडेजा जिन्होंने आख़िरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को इस मुक़ाबले में जिता दिया.
सैम कुरैन ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 11 रन पर 31 रनों का योगदान दिया. दोनों नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लोकी फर्गुसन सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाए.
सबसे क़िफ़ायती गेंदबाज़ रहे नीतीश राणा जिन्हें एक ही ओवर करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 16 रन दिए.
पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले, बाक़ी किसी गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं मिला.
पहली पारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
नीतीश राणा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और नीतीश राणा ने सधी हुई शुरुआत दी.
दोनों ने आठ ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट के लिए तरसाते हुए लगातार रन बनाए और टीम का स्कोर 53 रन पर पहुंचाया.
कोलकाता का पहला विकेट गिरा शुभमन गिल के रूप में जो कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए. शुभमन गिल ने चार चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.
दूसरे विकेट पर डटे थे नीतीश राणा जिनका साथ देने आए सुनील नरेन जो सात गेंदों का ही सामना कर सके और मिचेल सैंटनर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने एक छक्के की मदद से सात गेंदों पर सात रन का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
60 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद अगले बल्लेबाज़ आए रिंकू सिंह, जिन्होंने एक भी गेंद बर्बाद नहीं की और 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू को कैच दे बैठे.
13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर पहुंचा 93 रन. अब बल्लेबाज़ी का ज़िम्मा संभालने आए कप्तान इयॉन मॉर्गन. उनके आने के कुछ ही देर बाद नीतीश राणा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
अर्धशतक के बाद नीतीश राणा के बल्ले से और अधिक तेज़ी से रन निकले. नीतीश राणा चौके-छक्कों की बारिश करते हुए तेज़ी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी लुंगी एनगिडी की गेंद पर सैम करन को कैच दे बैठे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
18वें ओवर में 137 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. नीतीश राणा ने दस चौके और छह छक्कों की मदद से 61 गेंदों में शानदार 87 रनों की पारी खेली.
नीतीश राणा के आउट होने के बाद कप्तान इयॉन मॉर्गन का साथ देने आए दिनेश कार्तिक. लेकिन आख़िरी ओवर में इयॉन मॉर्गन को लुंगी एनगिडी ने अपना शिकार बनाया जो ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हुए.
उन्होंने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए. अगले बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को बल्लेबाज़ी के लिए ज़्यादा गेंदें नहीं मिलीं, फिर भी उन्होंने दो गेंदों पर तीन रनों का योगदान दिया. उनके साथ दिनेश कार्तिक 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
गेंदबाज़ी का हाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रनों के हिसाब से कोई गेंदबाज़ क़िफ़ायती साबित नहीं हुआ.
दीपक चहर ने तीन ओवर में 31 रन दिए, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.
सैम करन ने भी तीन ओवर में 21 रन दिए और विकेट के लिए तरसते रहे.
लुंगी एनगिडी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
मिचेल सैंटनर ने तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
रवींद्र जडेजा तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लेने में सफल हुए.
इसी तरह कर्ण शर्मा चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम कर पाए.
टीम और खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीशन, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, सैम करन, कर्ण शर्मा, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती
अंक तालिका

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल 5 मुक़ाबलों में जीत मिली है और इस प्रकार अंक तालिका में उसके अंक हैं 10 और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से छह में उसे जीत मिली और सात मुक़ाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा. इस तरह अंक तालिका में कोलकाता कुल 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)















