IPL 2020: पूरन के बल्ले से पंजाब की बल्ले-बल्ले, कोहली हुए हैरान

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

20वां ओवर था और गेंदबाज़ी का कमाल दिखाने की ज़िम्मेदारी मिली थी युजवेंद्र चहल को. किंग्स इलेवन पंजाब को इस आख़िरी ओवर में जीत के लिए बस दो रनों की दरकार थी. युजवेंद्र चहल के सामने थे क्रिस गेल.

19 ओवर तक किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों को विकेट के लिए तरसाया. उसका बदला लेने का अंतिम मौक़ा मिला युजवेंद्र चहल को, जिन्होंने आख़िरी ओवर की पांच गेंदों में किंग्स इलेवन पंजाब को एक-एक रन के लिए मोहताज कर दिया.

आख़िरी ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब को कोई रन नहीं मिला. तीसरी गेंद पर किसी तरह एक रन चुराया लेकिन चौथी गेंद एक बार फिर बेकार गई और पांचवीं गेंद पर रन बनाने की कोशिश में क्रिस गेल रन आउट हो गए.

इधर क्रिस गेल रन आउट हुए और उधर टीवी स्क्रीन पर आंखें गड़ाकर बैठे दर्शक उछल गए, क्योंकि अब मैच का नतीजा किसी भी पल बदल सकता था. आख़िरी ओवर की पांच गेंदों ने युजवेंद्र चहल का हौसला बढ़ाया और छठवीं गेंद के सामने थे निकोलस पूरन जो क्रिस गेल के आउट होने के बाद सिर्फ़ एक गेंद खेलने के लिए पिच पर आए थे.

आख़िरी गेंद फेंके जाने से पहले पंजाब ने 171 के स्कोर की बराबरी कर ली थी. अब बस एक गेंद पर एक ही रन की दरकार थी, जिसके ना बनने पर मुक़ाबला सुपर ओवर में जा सकता था.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

लेकिन निकोलस पूरन ने आख़िरी गेंद को पूरा सम्मान देते हुए लाॉन्ग ऑन पर क्रिस मॉरिस के ऊपर से सीमा पार पहुंचाकर युजवेंद्र चहल के साथ-साथ पूरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

निकोलस पूरन के बल्ले से निकले छक्के के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विजय-रथ के पहिए थम गए और किंग्स इलेवन पंजाब की गाड़ी हार के गहरे दलदल से बाहर निकल आई.

कप्तान केएल राहुल ने 61, क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए. लेकिन जीत के हीरो बने निकोलस पूरन, जिन्हें भले ही एक गेंद खेलने का मौक़ा मिला, लेकिन उस एक गेंद पर अगर पूरन का बल्ला नहीं चलता, तो पहले तीन बल्लेबाज़ों की मेहनत मिट्टी में मिल जाती.

प्रीति ज़िंटा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, अपनी टीम की जीत से ख़ुश प्रीति ज़िंटा

तभी तो मैच के बाद कप्तान कोहली को कहना पड़ा, ''ये बहुत हैरानी भरा था, हमें लग रहा था कि मैच 18वें ओवर में ख़त्म हो जाएगा. लेकिन ज़रा सा दबाव भ्रम पैदा कर सकता है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया....''

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने भी बड़ी उम्दा बात कही. केएल राहुल बोले, ''मैं जीत का श्रेय नहीं लूंगा, लेकिन कभी-कभी शेरों का भूखा रहना भी महत्वपूर्ण होता है. ये वही बल्लेबाज़ थे. उम्मीद है कि आगे भी यही प्रदर्शन दोहराया जाएगा.''

किंग्स इलेवन पंजाब को अब मुंबई इंडियंस से लोहा लेना होगा. दोनों की भिड़ंत रविवार 18 अक्टूबर को दुबई में होगी.

दुबई में ही 17 अक्तूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा.

16 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)