IPL 2020: तेवतिया का ज्ञान, पराग का डांस, क्या कहना!

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, वात्सल्य राय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल-13, मैच नंबर -26
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद
राजस्थान की पारी का 20वां ओवर
देखा था आपने?
हैदराबाद के गेंदबाज़ खलील अहमद की पांचवीं गेंद पर रियान पराग का ज़ोरदार छक्का.
फुटलॉस गेंद पराग के बल्ले से टकराकर उड़ती हुई बाउंड्री के पार स्टैंड्स में गिरी और फिर रियान पराग का बिहु डांस.
आपको क्या ज़्यादा पसंद आया?
हैदराबाद के गेंदबाज़ों से ज़ोरदार लड़ाई के बाद नॉकआउट पंच की तरह लगा छक्का या फिर टीनएज़र बल्लेबाज़ जश्न. हेलमेट और बल्ला छोड़कर पिच के करीब दिल से थिरकने का अंदाज़?

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कूल-कूल डांस
शायद इन दो लम्हों को अलग करना ठीक नहीं होगा. ये एक 'कम्पलीट पैकज' था. एक ही सीन. पहले विनिंग शॉट और फिर कांटे की लड़ाई के बाद मिली जीत का जश्न.
जीत की खुशी जाहिर करने की ये अदा हवा के 'ताज़ा झोंके' सी थी.
वो भी तब जब गर्मी चरम पर थी. मौसम में भी और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों तेवरों में भी. गेंदबाज़ खलील अहमद और पराग के बैटिंग पार्टनर राहुल तेवतिया के बीच ज़ुबानी संग्राम भी हो चुका था.
खलील के पास खीजने की वजह भी थी. राजस्थान के टॉप ऑर्डर की कमर उन्होंने ही तोड़ी थी. दोनों ओपनर बेन स्टोक्स और जोस बटलर को उन्होंने सस्ते में पवेलियन भेज दिया था.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कैसे बदला मैच?
और अब आखिरी लम्हों में दो ऐसे बल्लेबाज़ उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे थे, जिनके पास रविवार तक बड़े स्टार जैसा रुतबा नहीं था.
ये ठीक है कि रियान पराग के नाम सबसे कम उम्र में आईपीएल हाफ सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड है. और तेवतिया ने चार मैच पहले किंग्स इलेवन पंजाब के 'छक्के छुड़ाकर' राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई थी.
लेकिन तब से वक़्त काफी आगे निकल चुका था. बीते चार मैंचों से राजस्थान की टीम पिट रही थी और मौका मिलने पर ये दोनों भी याद रखने लायक ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
दूसरी तरफ़, हैदराबाद की टीम 12 ओवर ख़त्म होने तक ओपनर्स के अलावा राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा को पवेलियन भेज चुकी थी. तब राजस्थान के खाते में सिर्फ़ 78 रन थे.
आठ ओवर में 81 रन बनाने हों और क्रीज़ पर रन दो ऐसे बल्लेबाज़ हों, जिन्होंने सिर्फ़ एक-एक बार ही बल्ले से जलवा दिखाया हो, और सटीक वार कर रहे गेंदबाज़ों को ये भी पता हो कि उनमें से एक भी सस्ते में विदा हो जाए तो जीत का दरवाज़ा खुल जाएगा और वो दोनों बल्लेबाज़ ही क्रीज़ पर अड़ जाएं तो गेंदबाज़ों का पारा चढ़ना अस्वाभाविक नहीं है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
जीत का 'प्लान'
लेकिन मैदान पर जो हुआ वो कोई तुक्का नहीं था.
सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तेवतिया ने मैच के बाद बताया कि उनके पास पूरी योजना थी. वो आखिर तक बल्लेबाज़ी करना चाहते थे. उन्होंने क्रीज़ पर जाते ही रियान पराग को मंत्र दिया. "विकेट धीमा है. हम मैच को जितना लंबा खींच पाएंगे, हमारे जीतने की संभावना उतनी ज़्यादा होंगी."
तेवतिया सिर्फ़ कोरा ज्ञान नहीं दे रहे थे उनके पास 'प्लान' पर अमल का तरीका भी था. वो भी आईपीएल के नंबर वन लेग स्पिनर राशिद ख़ान तक निशाने पर लेने का .
राशिद ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ़ 12 रन दिए थे और दो विकेट ले चुके थे. वो राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में अपने कोटे का आखिरी ओवर डालने आए तो राजस्थान को जीत के लिए 36 रन बनाने थे. अगर राशिद के ओवर में दो या तीन ही रन बनते तो राजस्थान पर दबाव बढ़ जाता.
तेवतिया के मुताबिक उन्होंने रियान पराग से एक रन लेकर उन्हें स्ट्राइक देने को कहा.
और फिर वो हुआ जो कम ही दिखता है. तेवतिया ने राशिद की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े. राशिद ख़ान का सारा जादू गुम हो गया. कम से कम उस ओवर में.
ये कोरी लप्पेबाज़ी नहीं थी. तेवतिया के बताया, "राशिद के ओवर में मैंने देखा कि रिवर्स स्वीप की जगह फील्डर नहीं है. दोनों बार गेंद कनेक्ट हो गई और फिर तीसरा चौका भी लग गया."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ये जोड़ी है कमाल
19वें ओवर में गेंद डालने आए टी नटराजन ने भी पहले तीन ओवरों में 18 ही रन दिए थे लेकिन उनके आखिरी ओवर में तेवतिया ने एक छक्का और पराग ने एक चौका जड़ा और कुल 14 रन बटोरे.
और टॉप ऑर्डर को पस्त करने वाले ख़लील अहमद जब आखिरी ओवर लेकर आए तो राजस्थान की जीत सिर्फ़ आठ रन दूर थी. पहली चार गेंदों पर ही छह रन बन गए और ख़लील उखड़ गए. तेवतिया से बहस हो गई.
हालांकि, 18 साल के रियान पराग ने इस गर्मी को सिर नहीं चढ़ने दिया. ख़लील की पांचवीं गेंद पर छक्का मारा. क्रीज से हटे. हेलमेट रखा. बल्ला रखा. विकेट के पीछे गए और शुरू कर दिया 'कूल-कलू' स्टाइल में बिहु डांस.
सोशल मीडिया को उनकी ये अदा भा गई. मैच के आखिरी लम्हों की तस्वीरें हर तरफ छा गईं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मैन ऑफ़ द मैच तेवतिया भी मैदान की गर्मी वहीं छोड़ आए. मैच के बाद ख़लील से तकरार के सवाल पर कहा, "मैं समझ सकता हूं उन पर दबाब था."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सहवाग के 'लॉर्ड' तेवतिया!
लेकिन, तेवतिया मैदान से खाली हाथ नहीं आए. जीत के साथ अपने रुतबे में इजाफा करके ही लौटे.
आईपीएल-13 में राजस्थान के फैन्स की राय रही है कि संजू सैमसन चलेंगे तो राजस्थान की टीम जीतेगी. लेकिन पिछली दो जीत के सबसे बड़े स्टार राहुल तेवतिया हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ खेली पारी के बाद से ही तेवतिया पर फिदा हैं. सहवाग ने ट्विटर पर तेवतिया की जमकर तारीफ की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्हें 'लॉर्ड' का ख़िताब दे दिया. उन्होंने रियान पराग की भी तारीफ की.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
मुंबई का पंच
उधर, मुंबई इंडियन्स का जलवा जारी है. मुंबई ने आईपीएल-13 के सात में पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले नंबर पर है.
28 सितंबर के बाद से इस टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया है. मुंबई इंडियन्स के लिए रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबला अग्निपरीक्षा माना जा रहा था. लेकिन मुंबई ने इसे आसानी से जीत लिया. हालांकि, मैच के पहले ही दिल्ली को बड़ा झटका लगा था. ऋषभ पंत चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन के बाहर हो गए थे.
मैन ऑफ द मैच मुंबई के लिए 36 गेंद में 53 रन बनाने वाले क्विंटन डि कॉक बने लेकिन जीत का आधार गेंदबाज़ों ने तैयार किया. गेंदबाज़ी किस कदर कसी हुई थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बड़े शॉट खेलने के महारथी दिल्ली के बल्लेबाज़ 20 ओवर में सिर्फ़ एक छक्का लगा सके.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
निशाने पर पृथ्वी शॉ
मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ मैच के दौरान दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए. सिर्फ़ चार रन बना सके पृथ्वी शॉ की बल्ले से नाकामी के मुक़ाबले ज़्यादा चर्चा उनकी लचर फ़ील्डिंग की हुई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
क्रिकेट एक्सपर्ट ने दिल्ली के दूसरे ओपनर शिखर धवन के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठाया. धवन आखिर तक नाबाद रहे और 69 रन ही बना सके. नवें से 20वें ओवर के बीच यानी आखिरी 12 ओवर में उनके बल्ले से सिर्फ़ चार चौके निकले. धवन के साथ रन लेने में हुई ग़लतफहमी के चलते मार्कस स्टोइनिस रन आउट हो गए. ऐसे में आखिरी ओवरों में दिल्ली उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सकी.
दिल्ली के बल्लेबाज़ आखिरी चार ओवर में सिर्फ़ 35 रन जोड़ पाए. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर उनके स्कोर में 10-15 रन और होते तो मैच का अंदाज़ अलग होता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












