IPL 2020: केकेआर की बाज़ीगरी जारी, रोमांचक मैच में पंजाब को दो रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल-13 में बाज़ीगरी जारी है.
कोलकाता ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ लगभग हारी बाज़ी जीतने का कमाल दिखाया. कोलकाता ने पंजाब को दो रन से मात दी. इसके पहले चेन्नई के ख़िलाफ़ बुधवार को भी केकेआर ने ऐसा ही करिश्मा किया था. ये कोलकाता की चौथी जीत है.
केकेआर ने पिछले दो मैच जिस अंदाज़ में जीते हैं, उससे लग रहा है कि इस टीम के ख़िलाड़ियों ने टीम ओनर अभिनेता शाहरूख़ ख़ान की पुरानी फ़िल्म 'बाज़ीगर' के एक मशहूर डॉयलॉग को सूत्र वाक्य बना लिया है.
बाज़ीगर फ़िल्म में शाहरूख़ का मशहूर डॉयलॉग था, "हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं."
पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में 14वें ओवर तक कोलकाता के लिए जीत दूर की कौड़ी दिख रही थी.
165 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पंजाब की टीम 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 113 रन बना चुकी थी. आख़िरी छह ओवर में पंजाब को जीत के लिए 52 रन बनाने थे. तब मैच पूरी तरह पंजाब की पकड़ में माना जा रहा था लेकिन कोलकाता ने यहां से खेल का रुख बदल दिया. और पंजाब को पांच विकेट पर 162 रन के स्कोर तक ही पहुंचने दिया.
15वें ओवर में ओपनर मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा और मैच की स्क्रिप्ट बदल गई. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 14 रन बनाने थे लेकिन सुनील नरेन के इस ओवर में सिर्फ़ 11 रन ही बने. कोलकाता के लिए नरेन ने 28 रन देकर दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए. इन दो गेंदबाजों ने ही पंजाब के हाथ से जीत छीन ली.
पंजाब के लिए केएल राहुल ने 74 और मयंक अग्रवाल ने 56 रन बनाए. सात मैच खेल चुकी पंजाब टीम की ये छठी हार है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
काम नहीं आई ओपनरों की पारी
कोलकाता के बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे. गेंदबाज़ों के लिए ज़रूरी था कि वो शुरुआत से ही दबाव बनाएं. दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राहुल ने मौका भी दिया लेकिन आंद्रे रसेल कैच नहीं थाम सके.
प्रसिद्ध के दूसरे ओवर में मयंक अग्रवाल ने दो चौके और एक छक्का जमाया. पांच ओवर के बाद दोनों ओपनर 36 रन जोड़े चुके थे. सातवें ओवर में स्कोर पचास रन के पार चला गया. 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था बिना नुकसान 76 रन.
आठवें ओवर में दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन को गेंद थमाई लेकिन तब तक पंजाब के ओपनर जम चुके थे.
13वें ओवर में केएल राहुल ने पैट कमिंस पर लगातार दो चौके जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली और टीम का स्कोर सौ रन के पार ले गए. इसी ओवर में मयंक अग्रवाल ने भी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
गेंदबाज़ों ने बदला मैच
15वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता को पहली कामयाबी दिलाई. और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना. प्रसिद्ध ने मयंक अग्रवाल का विकेट लिया. मयंक ने 39 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन बड़ी पारी नहीं खेल सके और 18वें ओवर में सुनील नरेन का शिकार बन गए. उन्होंने 10 गेंद पर 16 रन बनाए. इस ओवर में नरेन ने सिर्फ़ दो रन दिए.
आखिरी दो ओवर में पंजाब को 20 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ थी. प्रभसिमरन सिंह चौथी गेंद पर आउट हो गए. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान राहुल बोल्ड हो गए. वो 58 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए. 19वें ओवर में सिर्फ छह रन बने.
आखिरी ओवर में पंजाब को 14 रन बनाने थे और गेंद सुनील नरेन के हाथ गेंद थी. ग्लेन मैक्सवेल ने पहली गेंद पर दो रन बनाए. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने चौका जड़ा. आखिरी तीन गेंद पर पंजाब को आठ रन बनाने थे. चौथी गेंद पर केकेआर ने मैक्सवेल के ख़िलाफ़ एलबीडब्लू की अपील की. पांचवीं गेंद पर मनदीप सिंह आउट हो गए. वो खाता नहीं खोल सके. आखिरी गेंद पर जीत के लिए सात रन की जरूरत थी लेकिन मैक्सवेल चौका ही लगा पाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केकेआर- 164/6 (20 ओवर)
इसके पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 गेंद में 58 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जमाए. ओपनर शुभमन गिल ने 47 गेंदों पर 57 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके.
चेन्नई के ख़िलाफ़ बल्ले का दम दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी सिर्फ़ चार रन बनाकर सके. नीतीश राणा दो रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. इयॉन मोर्गन ने 24 और आंद्रे रसेल ने पांच रन बनाए.
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. बिश्नोई और सिंह ने चार ओवर में सिर्फ़ 25-25 रन दिए.
दिनेश कार्तिक मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












