IPL 2020: विराट कोहली की आरसीबी के आगे केकेआर का सरेंडर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल-13 में दबदबा सोमवार रात कुछ और बुलंद हो गया.
विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर टीम ने टूर्नामेंट के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 82 रन की दमदार जीत दर्ज की है.
एबी डिविलियर्स की तूफ़ानी पारी के बाद शारजाह के मैदान में बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने जलवा दिखाया और कोलकाता की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन पर रोक दिया. बैंगलोर के लिए क्रिस मोरिस ने 17 रन देकर दो और वाशिंगटन सुंदर ने 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए. चार ओवर में 12 ही रन देने वाले युजवेंद्र चहल सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे. उन्होंने एक विकेट भी लिया. डिविलियर्स मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
ये आईपीएल-13 में बैंगलोर की पाँचवीं जीत है. वहीं कोलकाता को तीसरी बार हार का झटका झेलना पड़ा है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बल्लेबाज़ नाकाम
बैंगलोर ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य रखा था. इस चुनौती को हासिल करने के लिए कोलकाता को अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी लेकिन पहला मैच खेल रहे टॉम बैनटन चौथे ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए. वो सिर्फ़ आठ रन बना सके. आठवें ओवर में कोलकाता को दूसरा झटका लगा. नीतीश राणा को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ़ नौ रन बना सके.
दसवें ओवर में शुभमन गिल रनआउट हो गए. अकेले संघर्ष कर रहे गिल ने 25 गेंद में 34 रन बनाए. कप्तान दिनेश कार्तिक भी नाकाम रहे. उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया. कार्तिक सिर्फ़ एक रन बना सके.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
गेंदबाज़ों का दबदबा
12वें ओवर में कोलकाता को पाँचवां झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया. उन्होंने इयॉन मोर्गन को इसुरु उडाना के हाथ कैच करा दिया. मोर्गन के बल्ले से आठ रन निकले. पाँचवां विकेट गिरा तो कोलकाता के खाते में महज़ 64 रन ही थे.
आंद्रे रसेल 16 और पैट कमिंस सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 17 वें ओवर में राहुल त्रिपाठी के रूप में कोलकाता को आठवां झटका लगा. उन्होंने 16 रन बनाए. 19वें ओवर में क्रिस मोरिस ने कमलेश नागरकोटी को आउटकर कोलकाता को नवां झटका दिया. उन्होंने चार रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
डिविलियर्स का सुपर शो
इसके पहले एबी डिविलियर्स ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से कोलकाता के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए. डिविलियर्स ने 33 गेंदों की पारी में गेंद को 11 बार बाउंड्री के बाहर भेजा. डिविलियर्स ने छह छक्के और पाँच चौके जड़े और नाबाद 73 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर बैंगलोर टीम 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाने में कामयाब रही. बैंगलोर ने आख़िरी पाँच ओवरों में 83 रन जोड़े.
बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 33, ओपनर एरोन फ़िंच ने 47 और देवदत्त पडिक्कल ने 32 रन बनाए.
कोलकाता के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ वरूण चक्रवर्ती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 25 रन ख़र्च किए. वहीं चार ओवर में 51 रन देने वाले आंद्रे रसेल सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












