19 साल की ईगा ने रचा इतिहास, जीता फ्रेंच ओपन ख़िताब

ईगा शिवयोन्टेक

इमेज स्रोत, REUTERS/Christian Hartmann

फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब के फ़ाइनल में अमरीका की सोफ़िया को सीधे सेटों में मात देकर ईगा शिवयोन्टेक टेनिस की नई सनसनी बन गई हैं.

19 बरस की ईगा शिवयोन्टेक का ये पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया.

पहली बार ये खिताब पोलैंड की किसी खिलाड़ी ने जीता है.

ये ख़िताब जीत कर ईगा बीते तीन दशकों में ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. ईगा से पहले 1992 में 18 साल की मोनिका सेलेस के फ्रैंच ओपन का खिताब जीता था.

ईगा ने शनिवार को खेले गए फ़ाइनल में अमरीका की सोफ़िया केनिन को सीधे सेटों में हराया.

जीत के बाद ईगा ने कहा, "मैं इतनी खुश हूं कि जान नहीं पा रही क्या हो रहा है. दो साल पहले मैंने विंबल्डन में जूनियर ग्रैंड स्लैम और अब मैं यहां हूं. ऐसा लग रहा है कि वक्त तेज़ी से बदल रहा है."

ईगा शिवयोन्टेक, सोफ़िया केनिन

इमेज स्रोत, EPA/YOAN VALAT

सोफ़िया ऑस्ट्रेलियाई ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं और उन्हें फ्रेंच ओवर में चौथी वरीयता दी गई थी.

जबकि ईगा अनसीडेड खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में आई थीं. लेकिन उन्होंने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया. फाइनल में उन्होंने सीधे सेट में 6-4,6-1 से सोफिया को मात दी.

वर्ल्ड रैंकिंग में ईगा 54वें नंबर पर हैं. अब तक इस रैंकिंग पर रहते हुए किसी खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन नहीं जीता था. ईगा ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

ईगा के पिता टोमस भी पूर्व ओलंपिक चैंपियन हैं और साल 1988 में पुरुषों की नौका दौड़ प्रतियोगिता में शिरकत कर चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)