IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विराट जीत के ये 5 सितारे

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल की वो एक अदद ट्रॉफी जिसके लिए 12 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तरस रही है, क्या वो 13वें सीजन में विराट कोहली की टीम के हाथ आएगी?
टूर्नामेंट लंबा है और आख़िरी नतीजे के लिए लंबा इंतज़ार करना होगा, लेकिन दुबई के मैदान में सोमवार रात विराट की सेना ने जूझने का जो जज्बा दिखाया, वो इस टीम और इसके फैन्स के लिए अच्छा संकेत है.
बैंगलोर की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ बढ़त बनाने के कई मौके गंवाए. अच्छी शुरुआत के बाद टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना सकी. फील्डरों ने भी कई कैच छोड़े. डेल स्टेन और उमेश यादव जैसे गेंदबाज़ अपने अच्छे दिनों की छाया भी नहीं दिखे और हैदराबाद की पारी के 16वें ओवर तक बैंगलोर की टीम पिछड़ती सी लगी लेकिन आखिरी की 26 गेंदों में विराट के वीरों ने मैच पलट दिया. बाउंसबैक की अगुवाई ख़ुद कप्तान ने की.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विराट कोहली
करीब सात महीने बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली बल्ले से धमाल नहीं कर पाए. कुल 13 गेंद खेलीं और 14 रन बनाए. गेंद एक बार भी बाउंड्री के बाहर नहीं भेज सके लेकिन बल्लेबाज़ी की नाकामी की भरपाई उन्होंने कप्तानी के मोर्चे पर की.
आक्रामकता विराट कोहली की पहचान है और 163 रन के स्कोर का बचाव करते हुए उन्होंने यही ख़ूबी दिखाई. इंग्लैंड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे शतक जमाकर आए जॉनी बेयरस्टो दुबई में भी लय में दिखे. किस्मत भी उनके साथ थी. उनकी और मनीष पांडेय की जोड़ी ऐसी जमी कि मैच हैदराबाद की तरफ झुकने लगा.
विराट के सामने चुनौती दोहरी थी. इस जोड़ी को भी तोड़ना था और रन भी रोकने थे. विराट ने युजवेंद्र चहल जैसे स्ट्राइक गेंदबाज़ों को आखिरी ओवरों के लिए बचाने के बजाए उन्हें मोर्चे पर लगाया और नतीजे में चहल तीन अहम विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. विजय शंकर के विकेट का क्रेडिट तो चहल ने कप्तान को ही दिया. चहल के मुताबिक विराट ने उन्हें गुगली फेंकने की सलाह दी थी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
युजवेंद्र चहल
विराट कोहली ने जीत का क्रेडिट चहल को दिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिस विकेट पर आला स्पिनर राशिद ख़ान तक को गेंद घुमाने में दिक्कत हो रही थी, विराट के शब्दों में वहां 'चहल ने मैच का रुख घुमा दिया'.
हैदराबाद के टॉप स्कोरर बेयरस्टो का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. तीन जीवनदान पा चुके बेयरस्टो ने अहम मौके पर ग़लत शॉट खेला और उनकी गिल्लियां बिखर गईं. अगली ही गेंद पर विजय शंकर को आउटकर चहल ने अपनी टीम के जोश का आसमान पर पहुंचा दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
देवदत्त पडिक्कल
जीत का श्रेय भले ही गेंदबाज़ों के खाते में हो लेकिन देवदत्त पडिक्कल ध्यान खींचने में कामयाब रहे. जिस टीम ने अर्से तक क्रिस गेल के बाएं हाथ का जलवा देखा हो, वहां बाएं हाथ का एक बल्लेबाज़ पहले ही मैच में सितारों जैसी चमक हासिल कर ले, ये कम कमाल नहीं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आए देवदत्त ने शानदार फॉर्म जारी रखी. उनके शॉट सलेक्शन और बैट के स्विंग की चर्चा शुरू हो गई है. 56 रन बनाने वाले देवदत्त बैंगलोर के टॉप स्कोरर रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
एबी डिविलियर्स
30 गेंद में 51 रन की पारी. '36 साल की उमर, हाल फिलहाल ज़्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला और मुक़ाबले में नौजवान क्रिकेट हों, तो ऐसी शुरुआत खुशी देने वाली है.' अपने प्रदर्शन को लेकर ये डिविलियर्स की राय है.
क्रिकेट समीक्षक भी इससे इत्तेफ़ाक रखेंगे. डिविलियर्स ने शुरुआत भले ही संभलकर की लेकिन आंखें जमने के बाद वो लय में आ गए. संदीप शर्मा के ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर उन्होंने अपने पुराने दिनों की याद दिला दी. दूसरी टीमों के लिए उनका ये अंदाज़ ख़तरे की घंटी है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
नवदीप सैनी और शिवम दुबे
स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर न हो तो गेंदबाज़ों पर दबाव आना लाजमी है लेकिन नवदीप सैनी और शिवम दुबे मुश्किल हालात में बिखरे नहीं. दोनों ही गेंदबाज़ किफायती भी रहे और अहम मौके पर दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे.
कप्तान की तारीफ हासिल करने वाले ये दोनों गेंदबाज़ यकीनन अब अगले टारगेट पर ध्यान लगा रहे होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












