IPL छोड़ आए सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी पीड़ा

इमेज स्रोत, Anthony Au-Yeung-ICC
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आजकल सुर्ख़ियों में हैं. कोरोना के कारण दुबई में होने वाले आईपीएल को छोड़कर ही रैना बीच में ही भारत लौट आए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आधिकारिक रूप से यही कहा गया है कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और वे इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे.
जब रैना आईपीएल के लिए दुबई में थे, उसी समय पंजाब में उनकी बुआ के घर पर बदमाशों ने हमला किया था, जिसमें उनके फूफा की मौत हो गई थी, जबकि उनकी बुआ और भाइयों को गंभीर चोटें आई थी.
अब सुरेश रैना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुरेश रैना ने ट्वीट पर बताया है कि सोमवार को उनके एक फुफेरे भाई की भी मौत हो गई है जबकि उनकी बुआ अब भी गंभीर स्थिति में हैं.
सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठाया है.
सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा है- पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वो काफ़ी भयानक था. मेरे फूफा को मौत के घाट उतार दिया गया. जबकि मेरी बुआ और दोनों फुफेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं. दुर्भाग्य से मौमेरे भाई की भी कल रात मौत हो गई. मेरी बुआ अब भी काफ़ी गंभीर स्थिति में जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
रैना ने आगे लिखा है- आज तक हमें ये नहीं पता चला कि उस रात क्या हुआ था और किसने किया था. मैं पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हूँ कि वे इस मामले को देखें. कम से कम हम ये जानने की उम्मीद तो रखते ही हैं कि किसने ये काम किया. उन अपराधियों को नहीं छोड़ा जाना चाहिए ताकि वे और अपराध कर सकें.
रैना ने अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी टैग किया है. हालाँकि उन्होंने अपने ट्वीट में आईपीएल छोड़कर आने के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है.
पंजाब के पठानकोट में रहने वाली उनकी बुआ और फूफा के घर पर डकैतों ने 19 अगस्त की रात को लूटपाट की कोशिश की थी.
इस दौरान लुटेरों ने सुरेश रैना की बुआ और फूफा को धारदार हथियार से घायल कर दिया. 58 साल के फूफा अशोक तराल की मौत उसी रात हो गई थी. जबकि बुआ अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Hindustan Times
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास और आईपीएल विवाद
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच और 226 वनडे के अलावा 78 टी-20 मैच खेले. 226 वनडे मैचों में रैना ने पाँच शतकों की मदद से 5615 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक के साथ 1605 रन बनाए थे. 18 टेस्ट मैचों में रैना ने 768 रन बनाए थे.
सुरेश रैना को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क़रीबी माना जाता है. इसका अंदाज़ा उनके रिटायरमेंट पोस्ट से भी लगता है. 15 अगस्त को धोनी के संन्यास की घोषणा के कुछ घंटों के अंदर ही रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी.
रैना ने पोस्ट में लिखा था- धोनी, आपके साथ खेलना बहुत अच्छा रहा. पूरे गर्व के साथ मैं भी इस सफ़र में आपके साथ आ रहा हूँ. थैंक यू इंडिया. जय हिंद.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
इसके बाद रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ज्वाइन किया और दुबई पहुँच गए. टीम फ़िलहाल वहाँ अभ्यास कर रही है. इस बीच एकाएक चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट करके जानकारी दी कि व्यक्तिगत कारणों से रैना स्वदेश लौट रहे हैं और इस साल वे आईपीएल नहीं खेल पाएँगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उसी दौरान दुबई में कई खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की भी ख़बर आई. बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी माना कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुँचे 13 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिनमें से दो खिलाड़ी हैं.

इमेज स्रोत, Hindustan Times
बीसीसीआई के मुताबिक़, सभी प्रभावित लोग और उनके क़रीबियों में कोई लक्षण नहीं है और उन्हें टीम के दूसरे सदस्यों से अलग कर दिया गया है. आईपीएल मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है.
जबकि अन्य रिपोर्टों में कहा गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के कम से कम 10 सदस्य कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है.
इस बीच सुरेश रैना के रिश्तेदार के साथ हादसे की ख़बर भी आई. हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दुबई में होटल कमरे को लेकर सुरेश रैना के साथ विवाद की ख़बरें भी आईं. हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा रैना के साथ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
श्रीनिवासन ने कहा है कि सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जो योगदान दिया है, वो बेहतरीन रहा है और इस दौर में टीम उनके साथ है. सुरेश रैना ने चेन्नई की ओर से आईपीएल में 189 पारियों में 5368 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137.14 रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












