सुरेश रैना UAE से लौटे भारत, निकट संबंधी के साथ हादसा, नहीं खेल पाएंगे IPL

रैना

इमेज स्रोत, Getty Images

चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट कर बताया गया कि सुरेश रैना व्यक्तिगत वजहों से भारत लौट गए हैं और इस आईपीएल सीज़न में नहीं खेल पाएंगे.

ट्वीट में टीम के सीईओ केसी विश्वनाथन के हवाले से कहा गया है, “चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी स्थिति में रैना के परिवार को पूरा सहयोग देगी.”

हालांकि, रैना को किन कारणों से भारत लौटना पड़ा, इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

निकट संबंधी के साथ हादसा

लेकिन माना जा रहा है कि सुरेश रैना अपने परिवार के निकट संबंधी के साथ हुए हादसे के चलते स्वदेश लौटे हैं. पंजाब के पठानकोट में रहने वाली उनकी बुआ और फूफा के घर पर डकैतों ने 19 अगस्त की रात को लूटपाट की कोशिश की थी.

इस दौरान लुटेरों ने सुरेश रैना की बुआ और फूफा को धारदार हथियार से घायल कर दिया. 58 साल के फूफा अशोक तराल की मौत उसी रात हो गई थी. जबकि बुआ अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हादसे के बारे में पीड़ित परिवार के सदस्य श्यामलाल ने बताया, "ये सुरेश रैना की बुआ लगती हैं. रैना को भी पता चला है और वो शायद आ रहे हैं."

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty Images

श्यामलाल, अशोक तराल के चाचा के बेटे हैं. वो बताते हैं, "वारदात को 11 दिन हो गए हैं. परिवार का किसी के साथ कोई ख़राब रिश्ता नहीं था. 11 दिनों तक प्रशासन की तरफ़ से कोई मदद नहीं आई. ना आश्वासन दिया गया. इस वक़्त इनका कमाने वाला कोई नहीं है. उनकी पत्नी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर है. इलाज बहुत महंगा है. सरकार को कोई क़दम लेना चाहिए. गांव वालों ने काफ़ी मदद की है, लेकिन कोरोना के इस आर्थिक मुश्किल के दौर में वो कब तक मदद करेंगे, इसलिए प्रशासन को आगे आना चाहिए, ताकि लोगों में भी सुरक्षा की भावना पैदा हो."

पठानकोट के एसपी प्रभजोत सिंह ने बताया है कि इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से चल रही है.

बीसीसीआई ने बताया 13 लोग कोरोना पॉज़िटिव

यूएई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे 13 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिनमें से दो खिलाड़ी हैं.

बीसीसीआई के मुताबिक़, सभी प्रभावित लोग और उनके क़रीबी कॉन्टेक्ट एसिम्टोमैटिक हैं और उन्हें टीम के दूसरे सदस्यों से अलग कर दिया गया है. आईपीएल मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है.

वहीं एक खेल समाचार वेबसाइट का कहना है कि कम से कम 10 सदस्य चेन्नई सुपर किंग्स के पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है.

ईएसपीएन वेबसाइट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सपोर्ट स्टाफ़, नेट बॉलर और एक टीम अधिकारी की पत्नी समेत कुल 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं.

आईपीएल

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM

कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल की निर्धारित तारीख़ टालनी पड़ी थी और वेन्यू को भारत से संयुक्त अरब अमीरात शिफ़्ट करना पड़ा था.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करने वाली थी.

टीम के 10 सदस्यों के कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब यह ट्रेनिंग सेशन एक सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़, पॉज़िटिव पाए गए सभी लोगों को एक अलग होटल में मेडिकल निगरानी में रखा गया है. इन्हें कम से कम दो हफ़्ते क्वारंटीन में रहना होगा.

वहीं बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल 2020 सीज़न के लिए कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए गए हैं. यूएई पहुंचने के बाद सभी प्रतिभागियों के टेस्ट किए गए हैं और क्वारंटीन के नियम का पालन किया गया है.

बीसीसीआई के मुताबिक़ यूएई में हिस्सा लेने वाले समूहों के 20 से 28 अगस्त के बीच 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट किए गए हैं. इन समूहों में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ़, टीम मैनेजमेंट, बीसीसीआई स्टाफ़, आईपीएल ऑपरेशनल टीम, होटल और ग्राउंड ट्रांस्पोर्ट स्टाफ़ शामिल है.

आईपीएल 2020 के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पूरे आईपीएल 2020 सीज़न के दौरान प्रतिभागियों की समय-समय पर जांच की जाती रहेगी.

कोरोना के साथ आईपीएल पर भारत-चीन संकट के बादल

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट पर न सिर्फ़ कोरोना महामारी बल्कि सीमा पर भारत-चीन संकट की वजह से भी संकट के बादल छाए रहे.

पहले कोरोना महामारी की वजह से कई बार इसकी तारीख़ टालनी पड़ी और वेन्यू बदलना पड़ा. बाद में चीनी कंपनी वीवो के इसके टाइटल स्पॉन्सर होने को लेकर काफ़ी विवाद हुआ.

गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत में चीनी कंपनियों का विरोध बढ़ रहा था. बढ़ते विरोध के बाद वीवो का 440 करोड़ रुपए का क़रार इस साल के लिए रद्द करना पड़ा. इसके बाद फ़ैंटेसी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ड्रीम 11, साल 2020 के लिए आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बना.

रैना के भारत लौटने की ख़बर पर उनके फ़ैंस सोशल मीडिया में ख़ासी निराशा जता रहे हैं. शुभोमय सिकदार ने लिखा है, "एक और चीज़ जो 2020 से पहले कभी नहीं हुई."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

कृतिका ने ट्वीट किया, "क्या! उम्मीद है कि वो ठीक हैं." प्रभु नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "चाहे जो वजह हो, अगर ये व्यक्तिगत है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए. हमें रैना को परिवार को स्पेस देना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि जो भी मसला है, वो चिंताजनक नहीं है. हम आपके साथ हैं. हम हमेशा आपका समर्थन करेंगे और आपके लिए प्रार्थना करेंगे."

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने अपनी निराशा ज़ाहिर करते हुए लिखा है, "पहले धोनी रिटायर हुए फिर रैना रिटायर हुए. अब आईपीएल में स्टाफ़ और खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव हो गए है. हमने देखा है कि वो फ़्लाइट में साथ गए थे. इसके बाद क्वारंटीन अवधि बढ़ा दी गई. अब रैना चले गए. क्या हो रहा है? ये ठीक नहीं है.''

हाल ही में सुरेश रैना ने भी महेंद्र सिंह धोनी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में रैना ने 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे मैच और 78 टी-20 मैच खेले हैं. वहीं, आईपीएल में 33 वर्षीय रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 193 मैच खेले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)