जेम्स एंडरसन: टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़

जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, Stu Forster

इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं.

इससे पहले यह कारनामा सिर्फ़ तीन स्पिनर्स मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के नाम ही था.

जेम्स एंडरसन ने इस मील के पत्थर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साउथैम्पटन में तीसरे और अंतिम टेस्ट में पार किया है. मंगलवार को तीसरे टेस्ट का पांचवा दिन था जब उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान अज़हर अली के रूप में अपना 600वां टेस्ट विकेट लिया.

इंग्लैंड के 38 वर्षीय गेंदबाज़ से आगे सिर्फ़ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ही हैं.

जेम्स एंडरसन की इस उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया पर ख़ूब बधाई दी जा रही है. आईसीसी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

2003 में किया था टेस्ट डेब्यू

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ जेम्स एंडरसन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था.

2018 में वो सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले कोई पहले गेंदबाज़ बने थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मेग्रा का 563 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ की शुरुआत के पहले मैच में जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन पर ख़ासे सवाल उठे थे.

ऐसी अफ़वाहें थीं कि वो संन्यास की घोषणा करने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने इसे ख़ारिज कर दिया था और फिर अपने प्रदर्शन से इस बुलंदी को छुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)