आईसीसी बैठक: क्रिकेट गेंद चमकाने के लिए लार की जगह क्या इस्तेमाल करेंगे खिलाड़ी?

गेंद

इमेज स्रोत, Francois Nel

    • Author, पराग फाटक
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ मराठी

दुनिया भर में एक ओर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बुधवार को क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कई मुद्दों पर बैठक होने वाली है.

हर साल आईसीसी के दुबई मुख्यालय में होने वाली बैठक की चर्चाएं होती आई हैं क्योंकि इसमें पूरा क्रिकेट सीज़न तय किया जाता है लेकिन इस बार आईसीसी के सदस्य वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए मिलेंगे.

हालांकि, आईसीसी बोर्ड की बैठक 28 मई को होनी थी लेकिन गोपनीयता भंग होने के मुद्दे के कारण इसे 10 जून तक स्थगित कर दिया गया था.

रिपोर्टों के अनुसार, इस मुद्दे पर एक स्वतंत्र जांच के गठन के बाद मुद्दा समाप्त हुआ.

बोर्ड के सदस्यों ने मुद्दा उठाया था कि संगठन के आंतरिक मामलों की गोपनीयता भंग हुई है.

आईसीसी की बैठक के एजेंडे में क्या-क्या शामिल होगा? आइये जानते हैं..

खिलाड़ी

इमेज स्रोत, LAKRUWAN WANNIARACHCHI

गेंद को चमकाने के लिए क्या इस्तेमाल होगा?

आईसीसी ने मंगलवार को अंतरिम बदलावों की पुष्टि करते हुए गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा टेस्ट मैचों में कोविड-19 के लक्षण दिखने पर खिलाड़ी के बदलने को भी मंज़ूरी दी गई थी.

हालांकि, खिलाड़ी बदलने का आदेश अभी सिर्फ़ वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ पर लागू होगा.

लार की जगह गेंद चमकाने के लिए गेंदबाज़ क्या कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं इस पर बैठक में चर्चा होगी.

क्रिकेट

टी-20 विश्व कप होगा या नहीं?

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का सातवां संस्करण आयोजित होना है. 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच यह आयोजित किया जाना है.

इसमें 16 टीमें भाग लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे. एडिलेड, ब्रिसबेन, गूलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शहरों में यह मैच होंगे.

भारत को ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के साथ जगह दी गई है.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, NurPhoto

इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में कोविड-19 महामारी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. अधिकतर टीमों, सपोर्टस्टाफ़, मैच अधिकारियों, ब्रॉडकास्टिंग यूनिट के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ी हुई हैं. साथ ही कई देशों में यात्राओं पर प्रतिबंध भी है.

ऐसी भी संभावना है कि मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट की वित्तीय संरचना को भी बाधित करेगा.

ऐसे भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट 2022 तक स्थगित किया जा सकता है.

2021 का टी-20 विश्व कप आयोजित करने का अधिकार भारत के पास है. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को बनाए रखने क लिए टूर्नामेंट 2022 तक खिसकाया जा सकता है ताकि ऑस्ट्रेलिया मेज़बान बना रहे.

यह भी अटकलें हैं कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेज़बान के अधिकारों में अदला-बदली कर दी जाए.

चीयर लीडर्स

इमेज स्रोत, Hindustan Times

आईपीएल का क्या होगा?

आईसीसी अगर टी-20 विश्व कप स्थगित कर देता है तो ऐसी संभावना है कि कोविड महामारी के कारण लगभग रद्द हो चुके आईपीएल के 13वें सीज़न के लिए जगह बन जाए.

हर साल अप्रैल और मई में होने वाला आईपीएल क्रिकेट जगत में चर्चा में रहता है. पैसों की बारिश वाले इस टूर्नामेंट के रद्द होने से क्रिकेट की अर्थव्यवस्था पर ख़ासा असर पड़ा है.

ऐसी भी अटकलें थीं कि आईपीएल खाली स्टेडियम में आयोजित हो सकता है लेकिन वो संभव नहीं हो पाया. हालांकि, टी-20 विश्व कप अगर स्थगित भी होता है तो भारत में आईपीएल हो पाना संभव नहीं होगा.

भारत में रोज़ाना कोविड-19 मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. एक विकल्प इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या न्यूज़ीलैंड में कराए जाने पर विचार हो सकता है जहां कोविड-19 के मरीज़ नहीं हैं लेकिन यह भी क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ियों और उसके सपोर्टिंग स्टाफ़ के लिए ख़तरा है.

आईपीएल को भारतीय क्रिकेट की अर्थव्यवस्था का अहम स्तंभ कहा जाता है जो लगभग 4,000 करोड़ रुपयों का है.

सौरव गांगुली

इमेज स्रोत, NurPhoto

अगला आईसीसी चेयरमैन कौन होगा?

इस बैठक में अगले आईसीसी चेयरमैन के नामांकन प्रक्रिया की घोषणा भी की जा सकती है.

अभी भारत के शशांक मनोहर इस पद पर हैं. इस पद की दौड़ में इंग्लैंड और वेल्श क्रिकेट बोर्ड के कोलिन ग्रेव्स आगे चल रहे हैं.

हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी सामने आ रहा है. गांगुली के नाम का समर्थन दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ग्रीम स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गोवर ने भी किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के एहसान मनी भी इस दौड़ में आगे हैं.

आईसीसी बोर्ड में 17 वोट होते हैं जिनमें 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के, तीन एसोसिएट, एक स्वतंत्र सदस्य और एक वर्तमान चेरयमैन का होता है.

भारत में विश्व कप टैक्स का मुद्दा

भारत 2021 में टी-20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप आयोजित करेगा लेकिन टैक्स में छूट का मुद्दा अब विवाद का विषय बन गया है.

आईसीसी चाहता है कि बीसीसीआई को टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट मिले लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति की आवश्यकता है.

मोबाइल

इमेज स्रोत, SOPA Images

बीसीसीआई अभी भी 2016 में टी-20 विश्व कप के लिए 2.3 करोड़ डॉलर टैक्स देने को लेकर क़ानूनी लड़ाई लड़ रहा है. हालांकि, कोविड महामारी के कारण बीसीसीआई ने वक़्त मांगा है.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से पिछले महीने कहा था कि बीसीसीआई द्वारा की गई टैक्स छूट सिर्फ़ भारत सरकार दे सकती है न कि क्रिकेट निकाय.

टेस्ट चैंपियनशिप और द्विपक्षीय सीरीज़ का भविष्य

कोविड-19 महामारी ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कार्यक्रम को प्रभावित किया है.

बीते तीन महीनों से कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है. सभी द्विपक्षीय सीरीज़ या तो रद्द हुई हैं या फिर स्थगित.

आईसीसी इन सीरीज़ के अलावा कैसे आर्थिक नुक़सान की भरपाई करे इस पर भी विचार करेगा.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
हेल्पलाइन
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)