IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 203 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 203 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
खेल के आख़िरी दिन 395 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रहे दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ 191 रन पर ही आउट हो गए. एक वक़्त में दक्षिण अफ़्रीका ने मात्र 80 रन पर आठ विकेट गँवा दिए थे.
मैच के पाँचवें और अंतिम दिन के हीरो रहे ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने सबसे तेज़ी से 350 विकेट लेने के श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.
अश्विन ने मुरलीधरन की ही तरह अपने 66वें टेस्ट में अपना 350वाँ विकेट लिया.
आज की तारीख़ में ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. 2010 में रिटायर होने वाले मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए.
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने अंतिम पारी में जीत के लिए 395 रन बनाने का लक्ष्य रखा था.

इमेज स्रोत, AFP
दोनों पारियों में रोहित का शतक
पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और सात विकेट पर 502 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी.
पहली पारी के हीरो रहे दोनों ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल जिन्होंने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की.
मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए.
दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी 431 रन पर सिमट गई. ओपनर डीन एल्गर ने सर्वाधिक 160 और विकेट कीपर क्विंटन डीकॉक ने 111 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
पहली पारी में सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे अश्विन जिन्होंने सात विकेट लिए.
भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी.
एक बार फिर इस पारी के हीरो रहे रोहित शर्मा जिन्होंने 127 रन बनाकर लगातार दूसरा शतक जड़ा.
ऐसा कर रोहित शर्मा 144 साल के टेस्ट इतिहास में अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज़ बन गए.
साथ ही वो सुनील गावस्कर के बाद किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज़ भी बन गए.
दूसरी पारी के बाद भारत ने कुल 394 रनों की बढ़त हासिल कर ली. चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन बनाए.
दूसरी पारी में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जिन्हें पांच विकेट मिले जबकि रविंद्र जड़ेजा को चार विकेट मिले और अश्विन को एक सफलता मिली.
पढ़िएः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














