टेस्ट क्रिकेट के 144 सालों में रोहित का नायाब ऐतिहासिक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनाओं को झेलने वाले रोहित शर्मा बल्ले से जवाब देने के मूड में आ गए हैं. भारतीय पिच और दक्षिण अफ़्रीका की औसत गेंदबाज़ी ने उनकी चुनौती को थोड़ा आसान क्या बनाया उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोक दिया.

पहली पारी में 176 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी ताबड़तोड़ 127 रन बनाए. वे पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज़ मैदान में उतरे थे और दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर दिया. इसके साथ ही 144 साल के टेस्ट इतिहास में रोहित ऐसे पहले सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी किसी ओपनर ने अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का कारनामा नहीं किया था.

Wasim Akram, वसीम अकरम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वसीम अकरम ने 1996 में खेली गई अपनी नाबाद 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे

21 साल पुराना अकरम का और 23 साल पुराना सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा

इस दौरान रोहित शर्मा ने 13 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर छक्के के लिए पहुंचाया और एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने पहली पारी में छह और दूसरी में सात छक्के जमाए.

दूसरी पारी में जब रोहित ने तीसरा छक्का जड़ा तो उन्होंने एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने का नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 124 रनों की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए थे.

इसके बाद, 13वां छक्का लगाते ही रोहित ने अकरम के 1996 में बनाए एक टेस्ट में 12 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अकरम ने तब अपनी नाबाद 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे.

Vijay Hazare, विजय हज़ारे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विजय हज़ारे दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 1948 में उसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था जिसमें उनके साथ साथ डॉन ब्रैडमैन ने भी ठीक यही कारनामा करते हुए अपनी टीम को एक पारी और 16 रनों से जीत दिलाई थी

दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले महज छठे भारतीय

साथ ही रोहित ऐसे दूसरे सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया. उनसे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर के नाम थी.

हालांकि दोनों पारियों में शतक बनाने वाले वे ओवरऑल छठे भारतीय बल्लेबाज़ और 86वें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ बने हैं. 2015 में अजिंक्य रहाणे की उपलब्धि के बाद ये पहला मौका है जब भारत की ओर से किसी ने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है.

रोहित और रहाणे से पहले विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर (तीन बार), राहुल द्रविड़ (दो बार) और विराट कोहली ये करिश्मा दिखा चुके हैं.

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, द्रविड़ ने 1997-1998 के दौरान भारतीय पिचों पर लगातार छह बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेली थीं

द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर 50 से अधिक रनों की लगातार सातवीं टेस्ट पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. द्रविड़ ने 1997-1998 के दौरान भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में लगातार 6 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेली थीं.

भारतीय मैदानों पर रोहित शर्मा की 50 रनों से अधिक की यह लगातार सातवीं पारी (82, 51*, 102*, 65, 50*, 176, 127) थी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)