विम्बलडन 2019 का होगा आग़ाज़, कौन बनेगा सिकंदर?

नोवाक जोकोविच

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, नोवाक जोकोविच
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार

टेनिस की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विम्बलडन 2019 सोमवार से शुरू होने जा रहा है.

इसे सबसे बड़ा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट भी माना जाता है.

इस बार पुरुष एकल वर्ग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शीर्ष वरीयता दी गई है. 32 साल के नोवाक जोकोविच पिछले साल के चैंपियन भी हैं. ज़ाहिर है वह विम्बलडन की घास वाले कोर्ट पर अपना ख़िताब बचाने उतरेंगे.

जोकोविच अभी तक चार बार विम्बलडन अपने नाम कर चुके है.

उन्होंने साल 2018 से पहले साल 2011, 2014 और 2015 में विम्बलडन जीता था.

पिछली बार फाइनल में जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 से हराया था. कमाल की बात है कि पिछले साल शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जोकोविच विम्बलडन जीतेंगे क्योंकि तब उन्हें 12वीं वरीयता दी गई थी.

जोकोविच के फाइनल जीतने से पहले की राह भी आसान नही थी. सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरी वरीयता हासिल स्पेन के रॉफेल नडाल और क्वार्टर फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को हराया था.

यह जोकोविच के टेनिस करियर का यह 13वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था. इससे पहले जोकोविच चोट और सर्जरी से जूझ रहे थे. जोकोविच ने दिखाया कि अपनी तेज़ और झन्नाटेदार सर्विस और जूझारू खिलाड़ी के लिए वो सिर्फ नहीं जाने जाते हैं बल्कि अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी वह उबरना जानते है.

रोजर फेडरर को दूसरी वरीयता

रोजर फेडरर अभ्यास करते हुए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोजर फेडरर अभ्यास करते हुए

विम्बलडन में इस बार स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर को दूसरी, स्पेन के रॉफेल नडाल को तीसरी और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को चौथी वरीयता दी गई है.

यह वही केविन एंडरसन हैं जिन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने पिछली बार क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता हासिल रोजर फेडरर को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था.

ऐसा भी नही है कि फेडरर को विम्बलडन जीते बहुत अधिक समय हो गया है. फेडरर ने तमाम दावों को झुठलाते हुए साल 2017 में ख़िताबी जीत हासिल की थी. इससे पहले उनके खाते में यह कामयाबी साल 2015 में आई थी. उस दौरान टेनिस पंडित उन्हें सन्यास लेने की सलाह दे रहे थे. फेडरर आठ बार विम्बलडन चैंपियन रह चुके है.

अब रही बात ड्रॉ की तो जोकोविच अपने ख़िताब को बचाने का अभियान सोमवार को ही पहले दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइवर का सामना करेंगे. सोमवार को ही 22वीं वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका भी क्वालिफायर बेल्जियम के रूबेन बेमेलमांस का सामना करेंगे. वैसे सबकी नज़रे पिछले उपविजेता केविन एंडरसन पर भी रहेगी जो फ्रांस के पियरे हर्बर्ट का सामना करेंगे.

पुरुष वर्ग में कौन चैंपियन बनेगा, अभी से इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. रॉफेल नडाल ने पिछले दिनो फ्रैंच ओपन में अपनी बादशाहत बरक़रार रखते हुए जिस अंदाज़ में ख़िताबी जीत हासिल की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनकी फिटनेस अगर ठीक रही तो उनसे पार पाना भी आसान नही होगा.

महिला खिलाड़ी

एश्लिघ बर्टी

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, एश्लि बर्टी

महिला एकल वर्ग की तो इस बार ऑस्ट्रेलिया की एश्लि बर्टी को शीर्ष वरीयता दी गई है. उन्होंने पिछले दिनों फ्रैंच ओपन में ख़िताबी जीत हासिल की थी. ज़ाहिर है उनके हौंसले बुलंद होंगे.

पिछली बार साल 2018 में विम्बलडन में उनका अभियान तीसरे दौर में ही समाप्त हो गया था.

नाओमी ओसाका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नाओमी ओसाका

इस बार जापान की नाओमी ओसाका विम्बलडन में दूसरी वरीयता के साथ उतरेंगी. पिछले दो साल से लगातार वह तीसरे दौर में ही हारकर बाहर होती रही हैं.

लेकिन इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ख़िताबी जीत हासिल की है. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने अमरीकी ओपन भी जीता था और ऐसी कामयाबी हासिल करने वाली वह पहली जापानी खिलाड़ी भी बनी थीं.

कैरोलिना प्लिस्कोवा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कैरोलिना प्लिस्कोवा

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को विम्बलडन में तीसरी वरीयता दी गई है. पिछली बार उनका अभियान चौथे दौर में समाप्त हुआ था. इस साल वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचीं. इस बार विम्बलडन में नीदरलैंड की किकी बर्टेंस को चौथी वरीयता दी गई है. पिछली बार वो क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं.

एंजलिक कर्बर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, एंजलिक कर्बर

पिछली बार की चैंपियन जर्मनी की एंजलिक कर्बर को इस बार पांचवी वरीयता दी गई है. पिछली बार वह 11वीं वरीयता के साथ विम्बलडन में उतरीं और सबको हैरान करते हुए नई चैंपियन के तौर पर उभरी.

फाइनल में उन्होंने सात बार की महिला एकल चैंपियन अमरीका की सेरेना विलियम्स को बेहद आसानी से एकतरफा 6-3, 6-3 से हराया. तब सेरेना विलियम्स भले ही फाइनल में हार गई लेकिन 36 साल की उम्र और एक बच्ची की मां होकर भी उनका फाइनल में पहुंचना सब टेनिस प्रेमियों का दिल जीत गया.

सेरेना विलियम्स

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स इस बार भी अपना दमख़म दिखाएंगी, वह भी 11वीं वरीयता के साथ.

सोमवार को महिला वर्ग में दूसरी वरीयता हासिल जापान की नाओमी ओसाका, सातवीं वरीयता हासिल रोमानिया की सिमोना हालेप और छठी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा अपने अभियान का आगाज़ करेंगी.

अब देखना है कि इंग्लैंड में ही जारी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की धूम के बीच टेनिस खिलाड़ी अपना जलवा कितना और कैसे दिखाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)