वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ का मैच बारिश में धुला

विश्व कप का 15वां मुक़ाबला साउथैम्पटन में खेला जा रहा था. मुक़ाबला था दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ के बीच.

मैच से पहले तमाम किंतु-परंतु लग रहे थे. सवाल पूछे जा रहे थे कि लगातार तीन मुक़ाबले गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में जीत हासिल कर क्या पटरी पर लौट सकेगी, या फिर नए जोशो-खरोश के साथ खेल रही वेस्ट इंडीज़ अपने अंकों की संख्या बढ़ाकर चार करेगी.

लेकिन इस मैच की पटकथा लिखी बारिश ने. सिर्फ़ 7.3 ओवर का ही खेल हो सका और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया है.

इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मौका है जब बारिश के कारण कोई मैच रद्द हुआ है. इससे पहले ब्रिस्टल में 7 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच का मुकाबला भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था.

बारिश ने श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच में भी खलल डाला था. चार जून को कार्डिफ में खेले गए इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला था.

साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया. अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में ही ओपनर हाशिम अमला छह रन बनाकर आउट हो गए.

उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया. कॉटरेल ने एडेन मार्कराम को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया, मार्कराम 5 रन ही बना सके.

7.3 ओवर के बाद अंपायरों ने बारिश के कारण मैच रोक दिया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (0) और क्विंटन डीकॉक 17 रन बनाकर नाबाद थे. दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवर में 29 रन बनाए थे.

टूर्नामेंट में 10 टीमें खेल रही हैं. न्यूज़ीलैंड 3 मैचों में छह अंक जुटाकर शीर्ष पर काबिज है. मेज़बान इंग्लैड ने तीन में से 2 मुक़ाबले जीते हैं. भारत ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं और अंक तालिका में चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)