You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप 2019: विराट कोहली की दरियादिली ट्विटर पर छाई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के रविवार को ओवल के मैदान पर हुए मैच में कप्तान विराट कोहली की एक ख़ास वजह से सराहना हो रही है.
न यह उनके 82 रनों की पारी की वजह से है, न ही उनके कप्तानी के कौशल की वजह से.
बल्कि सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी खेल भावना के लिए सराहा जा रहा है.
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान कुछ भारतीय दर्शक सीमा पर फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने लगे.
उस वक़्त विराट कोहली क्रीज़ पर थे और जब उन्होंने यह देखा तो उन्होंने वहीं से इशारा करके कहा कि वे स्टीव स्मिथ का ताली बजाकर सम्मान करें.
ख़ुद आईसीसी ने यह वीडियो ट्वीट करके विराट कोहली की प्रशंसा की है.
स्मिथ ने शुक्रिया कहा
इसके बाद स्क्रीन पर यह भी दिखा कि जब कोहली और स्मिथ आमने-सामने आए तो स्मिथ ने मुस्कुराकर और पीठ ठोंककर उनकी खेल भावना के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.
यह साफ़ नहीं है कि भारतीय दर्शक स्टीव स्मिथ से क्या कह रहे थे लेकिन भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें 'चीटर' यानी धोखेबाज़ कहकर चिढ़ाया जा रहा था.
विराट ने स्मिथ से मांगी माफ़ी
हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर कहा कि, "यहां बहुत सारे भारतीय समर्थक थे और मैं उन्हें ख़राब उदाहरण नहीं पेश करने देना चाहता था. मेरे विचार में उन्होंने (स्मिथ ने) ऐसा कुछ नहीं किया कि उनकी हूटिंग हो. वो तो केवल क्रिकेट खेल रहे थे. वो वहां खड़े थे और यदि वैसी चीज़ें मेरे साथ होती, मैं माफ़ी मांग चुका होता और फिर वापसी करता, इसके बावजूद मुझे ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता तो मुझे भी अच्छा नहीं लगता. इसलिए मैंने दर्शकों के व्यवहार के लिए स्मिथ से माफ़ी मांगी. उनके साथ पहले भी कुछ मैचों में ऐसा हो चुका है और मुझे लगता है यह सही नहीं है."
स्मिथ को क्यों चिढ़ाने लगे दर्शक?
याद रहे कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच में उस वक़्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज़ कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने मिलकर गेंद से छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की थी. इस मामले में डेविड वॉर्नर भी संलिप्त पाए गए थे.
इसके बाद स्टीव स्मिथ से कप्तानी छिन गई थी और उन पर और वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा था.
स्टीव स्मिथ ने कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पत्रकार सैम लैंड्सबर्गर ने ये वाकया साझा करते हुए लिखा, "वाह. विराट कोहली की कितनी शानदार बात है. स्टीव स्मिथ को सीमा के पास फील्डिंग के लिए भेजा गया और तुरंत ही भारतीय दर्शक उन्हें चिढ़ाने लगे. तो कोहली उनकी ओर मुड़े और उन्हें स्मिथ के लिए ताली बजाने का इशारा किया."
ट्विटर यूज़र @Jammy_Cricket11 ने विराट कोहली को "अच्छे दिल वाला" लिखा है.
आनंद वासु ने लिखा, "शानदार कोहली. उन्होंने स्मिथ को चीटर कहकर चिढ़ा रहे प्रशंसकों को शांत कराया और अच्छे क्रिकेट की सराहना करने को कहा. "
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)