धोनी फिट, चेन्नई हिट, दिल्ली पर दमदार जीत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल-12 में बुधवार को खेले गए एकमात्र मुक़ाबले में अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बेहद आसानी से 80 रनों से मात दी.
दिल्ली के सामने जीत के लिए 180 रन का बड़ा लक्ष्य था. ये देखते हुए कि चेन्नई के विकेट पर बल्लेबाज़ी करना कभी भी आसान नहीं रहा, ये लक्ष्य मुश्किल माना जा रहा था.
नतीजे ने भी इस अनुमान को सही साबित किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 16.2 ओवर में ही महज़ 99 रन पर लुढ़क गई.
दिल्ली इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज़ो के सामने किस क़दर भीगी बिल्ली सी नज़र आई इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कप्तान श्रेयस अय्यर के 44 और शिखर धवन के 19 रन के अलावा किसी बल्लेबाज़ की हिम्मत विकेट पर टिकने की नही हुई.
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई तक भी नही पहुंचा.
चेन्नई के इमरान ताहिर ने 12 रन देकर चार और रविंद्र जडेजा ने केवल नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुपर किंग्स का सुपर शो
इससे पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
दूसरी तरफ पिछले मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बुखार होने के कारण मैदान में नही उतरे थे. धोनी आए तो टीम की जान भी लौट आई. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में केवल चार विकेट खोकर 179 रन बनाए.
ख़ुद कप्तान धोनी ने नाबाद 44, सुरेश रैना ने 59 और फॉफ डू प्लेसी ने 39 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने भी उपयोगी 25 रन केवल 10 गेंदों पर ऐसे समय में बनाए जब चेन्नई की रनों की रफ़्तार पर दिल्ली के गेंदबाज़ों ने लगाम लगाई हुई थी. मैच में रंग इसके बाद ही आया.

इमेज स्रोत, Getty Images
दरअसल जब रविंद्र जडेजा क्रिस मोरिस की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच हुए तब चेन्नई का स्कोर 18.3 ओवर के बाद चार विकेट खोकर केवल 145 रन था. दूसरी तरफ धोनी तेज़ी से रन बनाने का कोई मौक़ा नही छोड़ रहे थे.चेन्नई ने पारी के इसी ओवर में 18 रन जोड़े.
इसी ओवर में एक खेल भावना से भरी घटना भी देखने को मिली.

इमेज स्रोत, Getty Images
धोनी का दे दनादन
मोरिस के ओवर का सामना धोनी कर रहे थे. मोरिस की एक गेंद बीमर के रूप में धोनी के बल्ले पर पहुंची लेकिन धोनी ने कमाल की टाइमिंग दिखाते हुए इसे स्क़्वैर लैग पर छह रन के लिए निकाल दिया. अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया.
इसके बाद मोरिस ख़ुद चलकर धोनी के पास पहुंचे और हाथ मिलाते हुए उनसे माफ़ी मांगी. बीमर क्रिकेट में एक ऐसी गेंद मानी जाती है जिससे बल्लेबाज़ को चोट लगने का ख़तरा रहता है. ख़ैर धोनी ऐसी सारी परिस्थितियां देख चुके है. पारी के 20वें ओवर में चेन्नई ने 21 रन बनाए.
ये ओवर ट्रैंट बोल्ट ने किया लेकिन धोनी ने उनकी एक गेंद पर अपना चिर परिचित हैलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए चौका भी लगाया.

इमेज स्रोत, EPA
इसके अलावा धोनी ने पांचवी गेंद पर स्क़्वैयर लैग पर और छठी गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का लगाकर अपने उन समर्थकों को खुश कर दिया जो पिछले मैच में टीम की हार से निराश थे.
मैच समाप्त होने के बाद मैदान में भी हंसी के छोटे से पल तब आए जब कमेंटेटर डेरेन गंगा ने रविंद्र जडेजा को माइक पर बात करने के लिए बुलाया तो उनका नाम ही भूल गए.
डेरेन गंगा ने कहा, "अब बात करते है आर........रविचंद्रन अश्विन से" लेकिन जब जडेजा ने हंसते हुए मुंह फ़ेर लिया तो गंगा समझ गए कुछ गड़बड़ हो गई है.
बाद में माफी मागते हुए उन्होंने जडेजा से पूछा, "धोनी को लेकर क्या कहोगे?"
जडेजा ने भी सादगी से कहा, "केवल एक शब्द जीनियस."
और धोनी ने बीते बुधवार को केवल 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाकर दिखा भी दिया कि बुखार से उनकी कलाइयों की ताक़त में कोई कमी नही आई है.
वैसे चेन्नई की जीत में सुरेश रैना का योगदान भी रहा जिन्होंने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
मैन ऑफ द मैच धोनी
आखिरकार धोनी-धोनी की गूंज से बीच धोनी को मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.
उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर में उन्हें पता था कि कैसे खेलना है क्योंकि वह मैदान में कुछ समय बिता चुके थे.अब धोनी का मैदान में होना ही चेन्नई की जीत के लिए काफी है.
ये धोनी का ही कमाल था कि एक समय चेन्नई का स्कोर 13.3 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 87 रन था लेकिन जब 20 ओवर समाप्त हुए तो स्कोरबोर्ड पर 179 रन टंगे थे.

इमेज स्रोत, chennai super kings
धोनी ने बुधवार को भी हर्षा भोगले को नही बताया कि उनकी कामयाबी का क्या राज़ है?
बुधवार की जीत के बाद चेन्नई 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के बाद एक बार फिर 18 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के बाद 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
धोनी की मौजूदगी टीम के लिए कितनी अहम है इसका असर पिछले मैच में देखने को मिला. धोनी के न खेलने का पूरा फ़ायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 46 रन से हरा दिया था.
वैसे कल की जीत के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टेडियम में मौजूद अपने समर्थकों को पूरा समय दिया. उन्होंने अपने साथियों के साथ मैदान का चक्कर लगाया और इस दौरान टेनिस की बॉल के कई डिब्बे खाली किए. गेंद उनके हाथ में मौजूद टेनिस रैकेट के माध्यम से फैन्स तक पहुंच रही थी. शायद धोनी संदेश दे रहे थे घबराओ नही टीम की कमान सही हाथों में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














