IPL 2019: पांच ओवर चौके-छक्के, हैट्रिक नतीजा कुछ नहीं

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल-12 में बीते मंगलवार को एक ही मैच में सब कुछ देखने को मिला.
पहले जमकर बारिश. फिर पांच-पांच ओवर का मैच. इस दौरान चौको-छक्कों की बरसात के बीच हैट्रिक और फिर बारिश की मार और नतीजा कोई नहीं.
ऐसा सब कुछ हुआ जब बैंगलोर में मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे.
मैदान ने जब टॉस के लिए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ उतरे तब तक तो सब ठीक था.
लेकिन टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जब फील्डिंग करने का फ़ैसला किया तो मैच शुरू होते-होते तेज़ बारिश शुरू हो गई.
आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद आधी रात से ठीक आधे घंटे पहले निर्णय लिया गया कि पांच-पांच ओवर का मैच हो सकता है.
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तय पांच ओवर में सात विकेट खोकर 62 रन बनाए.
जवाब में जब एक समय राजस्थान का स्कोर 3.2 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 41 रन था, तभी एक बार फिर तेज़ बारिश शुरू हो गई और अंपायर ने इसके बाद मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया.
दोनो टीमों को एक-एक अंक मिला.
शुरूआत ज़ोरदार

इमेज स्रोत, Reuters
वैसे इस छोटे से मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने पारी की शुरूआत ज़ोरदार अंदाज़ में की.
विराट कोहली ने राजस्थान के वरूण आरोन की पहली गेंद पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया.
दूसरी गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहराती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से निकल गई.
लगातार दो छक्कों ने बारिश से उक्ताए दर्शकों में जोश भर दिया.
और इसी ओवर में जैसे ही डिविलियर्स को स्ट्राइक मिली, उन्होंने भी दो चौके जड़ दिए.
पहले ओवर में 23 रन बने.
लेकिन असली ड्रामा देखने को मिला दूसरे ओवर में.
राजस्थान के श्रेयस गोपाल की पहली गेंद पर कोहली ने ज़बरदस्त छक्का लगाया.
स्टेडियम में सन्नाटा
दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और तीसरी गेंद पर दो रन लिए.
लेकिन चौथी गेंद पर वह लिविंगस्टोन के हाथों लपके गए.
और उसके बाद श्रेयस गोपाल ने एबीडिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के भी विकेट निकालकर अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए स्टेडियम में खामोशी फैला दी.
विराट कोहली ने केवल सात गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए.
एबी डिविलियर्स ने चार गेंदों पर दो चौको की मदद से 10 रन बनाए.
श्रेयस गोपाल ने इस तरह 12 रन देकर हैट्रिक समेत तीन विकेट झटके.

इमेज स्रोत, AFP
दो ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर तीन विकेट खोकर 35 रन था.
इसके बाद बैंगलोर की पारी पर लगाम लगाते हुए रियान पराग ने तीसरे ओवर में 10 रन दिए.
इसी दौरान उन्होंने गुरकीरत सिंह मान का विकट भी लिया.
बैंगलोर के बल्लेबाज़ जयदेव उनादकट जिन्होंने चौथा ओवर किया, उसमें नौ और ओशॉने थॉमस के पांचवें और अंतिम ओवर में आठ रन ही बना सके.
पांचवें और आखिरी ओवर में भी दो विकेट गिरे.
इसके बाद जीत के लिए 63 रनों की तलाश में जब राजस्थान का स्कोर 3.2 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 41 रन था तभी तेज़ बारिश शुरू हो गई.
तब सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन 13 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट ही हुए थे.
युज्वेंद्र चहल की गेंद पर उनका कैच पवन नेगी ने पकड़ा.
दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन सात गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
तो यह तो थी मैच की कहानी लेकिन इसके बाद की कहानी तो अब शुरू होती है.
दोनों टीमों को एक-एक अंक

इमेज स्रोत, Bcci
इस मैच को बेनतीजा घोषित करते ही दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक चले गए.
इसके बाद बैंगलोर की अंक तालिका में 13 मैचों में चार जीत और कल के एक अंक के साथ कुल नौ अंक हैं.
अब वह तमाम गणित के आधार पर प्लेऑफ यानि अंतिम चार की दौड़ से पूरी तरह बाहर है.
दूसरी तरफ कल बेनतीजा रहे मैच में मिले एक अंक के बाद राजस्थान के 13 मैचों के बाद 11 अंक हैं.
दूसरी तरफ दिल्ली और चेन्नई 16-16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी हैं.
मुंबई के 12 मैच में सात जीत के बाद 14 अंक हैं. दो मैच में मिली एक ही जीत उसे भी प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
रही बात हैदराबाद की तो उसके 12 मैच के बाद 12 अंक हैं. अगर वह बचे हुए दोनों मैच जीत ले तो वह भी प्ले ऑफ में 16 अंकों के साथ पहुंच सकती है.
कोलकाता और पंजाब के 12-12 मैच के बाद 10-10 अंक हैं.
अगर यह भी अपने बचे हुए मैच जीतती है तो समीकरण और उलझेंगे.
ऐसे में इस आईपीएल में दिल्ली और मुंबई के बाद की कौन सी दो टीमें अंतिम चार में पहुंचेंगीं, इसके लिए दिल थामकर थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












