बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में किस खिलाड़ी को मिले कितने करोड़

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों का नया वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. इसमें चार ग्रेड हैं जिनमें अलग-अलग खिलाड़ियों को रखा गया है.
टॉप ग्रेड यानी ए+ में तीन खिलाड़ी हैं. इसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का नाम है. इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.
इसके बाद ग्रेड ए में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते हैं. इसमें आर. अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को रखा गया है.

इमेज स्रोत, @BCCI
तीसरे नंबर पर ग्रेड बी के खिलाड़ी आते हैं. इसमें केएल राहुल, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या समेत चार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इस ग्रेड में वार्षिक तीन करोड़ रुपये मिलते हैं.
अंतिम ग्रेड सी है, जिसमें खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इस ग्रेड में केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अम्बाती रायडु, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, ख़लील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं.
हालांकि, इस बार ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को शीर्ष ग्रेड से निकालकर ग्रेड ए में रखा गया है और विकेटकीपर ऋषभ पंत को ग्रेड ए में लाया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
महिला खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट
इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों के लिए भी सालाना कांट्रैक्ट जारी किया गया है. महिला खिलाड़ियों के लिए सिर्फ़ तीन ग्रेड रखे गए हैं.
ग्रेड ए में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव समेत चार खिलाड़ी हैं. महिलाओं के ए ग्रेड में खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं.
ग्रेड बी में पांच खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज हैं. इस ग्रेड में तीन लाख रुपये सलाना भुगतान किया जाता है.
सी ग्रेड में 11 खिलाड़ी रखे गए हैं. इसमें राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया और पूनम वस्त्राकर शामिल हैं. इन्हें 10 लाख रुपये सालाना भुगतान किया जाएगा.
महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट अक्तूबर 2018 से सितंबर 2019 तक के लिए जारी किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















