IndvsNZ: भारत ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता, सिरीज़ पर जमाया कब्ज़ा

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

भारत ने न्यूज़ीलैंड को सिरीज़ के तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया है.

भारत को ये मैच जीतने के लिए 244 रनों की चुनौती मिली थी, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने 43 ओवरों में तीन विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सिरीज़ में 3-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है. न्यूज़ीलैंड के मैदान पर भारत ने दस साल के बाद कोई सिरीज़ पर कब्ज़ा जमाया है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

रोहित शर्मा ने 62 और विराट कोहली ने 60 रनों की पारी खेली. अंबाति रायडू ने नाबाद 40 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. शमी ने नौ ओवरों में 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम 243 रनों पर सिमट गई थी. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़ासी अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक उसके दो विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रॉस टेलर क्रीज़ पर जम गए और उन्होंने 93 रन बनाए.

46वें ओवर में मोहम्मद शमी ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया और वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए.

उनके बाद टॉम लैथम ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे कसी हुई गेंदबाज़ी मोहम्मद शमी ने की उन्होंने तीन विकेट लिए.

वहीं प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने ग़ज़ब का प्रदर्शन किया. उन्होंने दो विकेट लेने के अलावा शानदार फ़ील्डिंग की. उन्होंने चहल की गेंद पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान के.एस. विलियम्सन (28 रन) का शानदार कैच लिया.

युज़वेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.

रॉस टेलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रॉस टेलर ने 93 रन की पारी खेली
हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

विवादित टिप्पणी करने पर बैन किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी कर ली है. उन्होंने इस मैच में 10 ओवरों में गेंदबाज़ी करके 45 रन देकर दो विकेट झटके.

हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल पर टीवी कार्यक्रम 'कॉफ़ी विद करण' में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद क्रिकेट की प्रशासकीय समिति (सीओए) ने प्रतिबंध लगा दिया था.

इस सिरीज़ में जीत हासिल करने के साथ बीते एक साल के अंदर भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड- तीन विदेशी वनडे सिरीज़ में जीत हासिल करने का करिश्मा दिखाया है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)