हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का निलंबन बीसीसीआई ने क्यों हटाया

हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, कॉफ़ी विद करन, pandya koffee with karan, hardik pandya koffee with karan, kl rahul and hardik pandya, kl rahul and hardik pandya koffee with karan, koffee with karan, hardik pandya kl rahul, hardik pandya kl rahul koffee with karan, Committee of Administrators, bcci ombudsman, BCCI lifts ban on Hardik Pandya and KL Rahul

इमेज स्रोत, Getty Images

बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा निलंबन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है.

चर्चित टीवी शो 'कॉफ़ी विद करन' में महिलाओं पर कई विवादित टिप्पणियों से आलोचनाओं में घिरे टीम इंडिया के इन दोनों खिलाड़ियों को 11 जनवरी को निलंबित कर दिया गया था.

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के ख़िलाफ़ कदाचार के आरोपों को देखते हुए बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति (सीओए) ने 11 जनवरी 2019 के एक इमेल के जरिए बोर्ड की संविधान के नियम 46 के तहत आरोपों की सुनवाई होने तक नियम 41 (6) के तहत उन्हें निलंबित कर दिया था.

हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, कॉफ़ी विद करन, pandya koffee with karan, hardik pandya koffee with karan, kl rahul and hardik pandya, kl rahul and hardik pandya koffee with karan, koffee with karan, hardik pandya kl rahul, hardik pandya kl rahul koffee with karan

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7

बीसीसीआई ने कहा, "किसी भी क्रिकेटर के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार के जो मामले दर्ज किए जाते हैं, अंतरिम रूप से, बीसीसीआई को इसकी सुनवाई के लिए जांच अधिकारी की नियुक्ति करनी होती है, और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस मामले में अभी यह नियुक्ति लंबित है, इसलिए प्रशासनिक समिति (सीओए) का यह मत है कि 11.01.2019 के निलंबन के आदेश को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए. यह फ़ैसला एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है."

हालांकि पंड्या ने इस मामले के तूल पकड़ने पर माफ़ी भी मांग ली थी. उन्होंने अपना माफ़ीनामा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो शो के फॉर्मेट की वजह से भावनाओं में बह गए थे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

महिलाओं पर की गई उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर पंड्या को सोशल मीडिया पर नारी-विरोधी भी कहा गया था.

इस शो में पहली बार किसी क्रिकेटर ने हिस्सा लिया था. हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल भी इस शो का हिस्सा बने थे.

शो में पंड्या की कही गई बातों की महिलाविरोधी और सेक्सिस्ट बता कर बहुत आलोचना की गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पंड्या और राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, कॉफ़ी विद करन, pandya koffee with karan, hardik pandya koffee with karan, kl rahul and hardik pandya, kl rahul and hardik pandya koffee with karan, koffee with karan, hardik pandya kl rahul, hardik pandya kl rahul koffee with karan

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7

दोनों खिलाड़ियों ने जवाब में बोर्ड और प्रशासनिक समिति से माफ़ी मांगी.

हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, कॉफ़ी विद करन, pandya koffee with karan, hardik pandya koffee with karan, kl rahul and hardik pandya, kl rahul and hardik pandya koffee with karan, koffee with karan, hardik pandya kl rahul, hardik pandya kl rahul koffee with karan

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7

पंड्या ने शो में महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बारे में दावा किया और यह भी बताया कि वो अपने माता-पिता से इस बारे में कितना खुल कर बातें करते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)