पंड्या और राहुल के मामले में गांगुली ने क्या कहा

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Intagram/HardikPandya

टॉक शो कॉफ़ी विद करन में ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की विवादित टिप्पणियों के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि ग़लतियां हो जाती हैं जिन्हें दोहराने से बचना चाहिए.

इस पूरे मामले में आप क्या सोचते हैं, जब एक संवाददाता ने गांगुली से ये सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''लोग ग़लतियां करते हैं, मुझे पूरा भरोसा है जिसने भी ग़लती की है उसे इसका अहसास होगा और वो अच्छा इंसान बनकर निकलेगा, आखिरकार हम सब इंसान हैं. हम मशीन नहीं हैं कि सब कुछ परफेक्ट ही होगा.''

उन्होंने कहा, ''वो रोल मॉडल हैं लेकिन उन पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर रहता है. कुछ बातें हो जाती हैं. आगे बढ़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा ऐसा नहीं हो.''

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

विवादित टिप्पणी की वजह से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की काफी आलोचना हुई है. हालांकि दोनों खिलाड़ी इसके लिए माफ़ी मांग चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों ही खिलाड़ी निलंबन से नहीं बच सके.

दोनों क्रिकेटर शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब जांच पूरी होने तक पंड्या और राहुल को निलंबित कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)