हार्दिक पंड्या,केएल राहुल पर बैन का ख़तरा, पर ऐसा क्या कहा दोनों ने?

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7
चर्चित टीवी शो 'कॉफ़ी विद करन' में महिलाओं पर कई विवादित टिप्पणियों से आलोचनाओं में घिरे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है.
पंड्या और राहुल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति के प्रमुख विनोद राय ने की है.
वहीं इसी समिति की सदस्य और पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना एडुल्जी ने मामले को बीसीसीआई की लीगल सेल के पास भेज दिया है.
हालांकि पंड्या ने इस मामले के तूल पकड़ने पर माफ़ी भी मांग ली थी. उन्होंने अपना माफ़ीनामा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो शो के फॉर्मेट की वजह से भावनाओं में बह गए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
महिलाओं पर की गई उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर पंड्या को सोशल मीडिया पर नारी-विरोधी भी कहा गया था.
इस शो में पहली बार किसी क्रिकेटर ने हिस्सा लिया था. हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल भी इस शो का हिस्सा बने थे.
शो में पंड्या की कही गई बातों की महिलाविरोधी और सेक्सिस्ट बता कर बहुत आलोचना की गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पंड्या और राहुल को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7
दोनों खिलाड़ियों को 24 घंटे का समय दिया गया था.
इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जवाब में बोर्ड और प्रशासनिक समिति से माफ़ी मांगी.
खिलाड़ियों के जवाब पर विनोद राय ने पीटीआई से कहा, "मैं हार्दिक के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हूं और मैंने दोनों खिलाड़ियों पर दो मैच के प्रतिबंध की सिफारिश की है. हालांकि, मामले में डायना एडुल्जी की हरी झंडी के बाद ही अंतिम फ़ैसला होगा."
राय ने कहा, "डायना एडुल्जी ने इस मामले में क़ानूनी राय मांगी है कि क्या दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसलिए, जाहिर तौर पर फ़ैसला तब लिया जाएगा जब वो अपना पक्ष रखेंगी. अगर वो इसे मंजूरी दे देती हैं, तो इस पर फ़ैसला लिया जाएगा. जहां तक मेरा सवाल है, ये टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण, ख़राब और अस्वीकार्य हैं.
ऐसा समझा जाता है कि डायना एडुल्जी ने इस मुद्दे पर बीबीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी से भी राय मांगी है.

इमेज स्रोत, TWITTER @hardikpandya7
पंड्या ने शो में महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बारे में दावा किया और यह भी बताया कि वो अपने माता-पिता से इस बारे में कितना खुल कर बातें करते रहे हैं.
दोनों क्रिकेटर शनिवार से कंगारुओं के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















