एशिया कपः धमाकेदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश 222 पर ऑल आउट

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban

इमेज स्रोत, Getty Images

एशिया कप-2018 के फ़ाइनल में बांग्लादेश ने लिटन दास की शतकीय पारी की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा है.

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ों लिटन दास और मेंहदी हसन मिराज़ बहुत संभल कर बैटिंग करना शुरू किया. मेंहदी हसन ने एक छोर संभाल लिया और लिटन ने तेज़ खेलना शुरू किया.

दोनों ने शतकीय साझेदारी की. इस दौरान बांग्लादेश ने 7.4 ओवर्स में 50 रन और 17.5 ओवर्स में 100 रन पूरे किए.

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban, लिटन दास

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लिटन दास ने जड़ा शतक

20 ओवर्स तक विकेट के लिए तरसते भारतीय गेंदबाज़ों को पहली सफलता 21वें ओवर में तब मिली जब केदार जाधव की गेंद पर मेंहदी हसन मिर्ज़ा को अंबाति रायडु ने लपका. इस वक्त तक बांग्लादेश ने 120 रन बना लिए थे.

इसके बाद तो एक एक कर बांग्लादेश के बल्लेबाज़ आउट होते गए. 128 पर दूसरा और 151 तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद कुछ देर के लिए सौम्य सरकार और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की लेकिन 188 के स्कोर पर लिटन के आउट होते ही एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 222 पर आउट हो गई.

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने शतक जड़ा. उन्होंने 117 गेंदों पर 121 रन बनाये. वहीं सौम्य सरकार ने 33 और मेंहदी हसन मिराज़ ने 32 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन, केदार जाधव ने 2 और जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चाहल ने एक एक विकेट लिए.

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban, लिटन दास

इमेज स्रोत, Getty Images

मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है.

भारत ने बांग्लादेश को ही हराकर 2016 में एशिया कप छठी बार जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंचा है.

ये भी पढ़ें:

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)