राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान: चानू और कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

मीराबाई चानू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मीराबाई चानू

भारत में इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है. मीराबाई चानू और विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार खिलाड़ियों को पिछले चार साल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है. इस पुरस्कार में सम्मान पत्र के अलावा साढ़े सात लाख रुपये नकद राशि भी मिलती है.

वहीं, अर्जुन पुरस्कार के लिए चार साल तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना जाता है. इसके विजेता अवार्ड के अलावा पांच लाख रुपये नकद दिए जाते हैं.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

द्रोणाचार्य पुरस्कार उन कोच को दिया जाता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दिए हैं.

पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2018

एस. मीराबाई चानू (वेटलिफ़्टिंग) और विराट कोहली (क्रिकेट)

ध्यानचंद पुरस्कार, 2018

सुबेदार चेनंदा अचैया कुट्टप्पा (बॉक्सिंग)

विजय शर्मा (वेटलिफ़्टिंग)

ए. श्रीनिवास राव (टेबल टेनिस)

सुखदेव सिंह पन्नू (एथलेटिक्स)

क्लैरेंस लोबो (हॉकी, लाइफ़टाइम)

तारक सिन्हा (क्रिकेट, लाइफ़टाइम)

जीवन कुमार शर्मा (जूडो, लाइफ़टाइम)

वीआर बीडू (एथलेटिक्स, लाइफ़टाइम)

स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, ALLSPORT/GETTY

इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना

अर्जुन पुरस्कार, 2018

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)

सुबेदार जिन्सन जॉन्सन (एथलेटिक्स)

हिमा दास (एथलेटिक्स)

नीलकुर्ति सिक्की रेड्डी (बैडमिंटन)

सुबेदार सतीश कुमार (बॉक्सिंग)

स्मृति मंधाना (क्रिकेट)

शुभंकर शर्मा (गोल्फ़)

मनप्रीत सिंह (हॉकी)

सविता (हॉकी)

कर्नल रवि राठौर (पोलो)

राही सारनोबत (शूटिंग)

अंकुर मित्तल (शूटिंग)

श्रेयसी सिंह (शूटिंग)

मनिका बत्रा (टेबल टेनिस)

जी. साथियान (टेबल टेनिस)

सुमित (कुश्ती)

पूजन कादियान (वुशू)

अंकुर धामा (पैरा-एथलेटिक्स)

मनोज सरकार (पैरा बैडमिंटन)

हिमा दास

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हिमा दास

ध्यानचंद पुरस्कार, 2018

सत्यदेव प्रसाद (तीरंदाजी)

भरत कुमार छेत्री (हॉकी)

बॉबी एलॉन्सिस (एथलेटिक्स)

चौगुल धातु दत्तात्रेय (कुश्ती)

नीरज चोपड़ा

इमेज स्रोत, NEERAJ CHOPRA/TWITTER

इमेज कैप्शन, नीरज चोपड़ा

ध्यानचंद पुरस्कार लंबे वक़्त तक खेल के क्षेत्र में काम करने और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार उन कंपनियों (सरकारी और प्राइवेट) को दिया जाता है जिन्होंने खेलों के प्रचार-प्रसार और विकास में योगदान दिया है. द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित लोगों को सम्मान के साथ पांच-पांच लाख रुपये दिए जाते हैं.

इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नमेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटी को 'मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफ़ी' और 10 लाख रुपये का नकद सम्मान दिया जाता है. इस बार ये ट्रॉफ़ी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को मिला है.

सम्मानित खिलाड़ियों को राष्ट्रपति 25 सितंबर, 2018 को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित करेंगे.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)