एशियन गेम्स: नीरज चोपड़ा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड मेडल

इमेज स्रोत, Neeraj Chopra/Twitter
भारत के नीरज चोपड़ा ने इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स के नौंवे दिन जैवलिन थ्रो (पुरुष वर्ग) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
वह एशियन गेम्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
एशियन गेम्स के इतिहास में में जैवलिन थ्रो में आज तक भारत को सिर्फ़ दो मेडल मिले हैं. नीरज से पहले 1982 में गुरतेज सिंह ने जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.

इमेज स्रोत, Reuters
नीरज ने सोमवार को जकार्ता में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 88.06 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमा लिया.
खेल की शुरुआत से ही वह आत्मविश्वास से भरपूर लग रहे थे लेकिन उनके तीसरे थ्रो ने उन्हें गोल्ड मेडल तक पहुंचाया.
उन्होंने शुरुआत 83.46 मीटर से की और उनकी दूसरी कोशिश फाउल रही.
नीरज ने अपना मेडल हाल ही में इस दुनिया से जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रतियोगिता अच्छी थी. मैंने अच्छी ट्रेनिंग भी की थी और मेरा पूरा ध्यान देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर था. मैं अपना मेडल अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित करना चाहता हूं जो एक महान शख़्स थे."
रजत पदक जीतने वाले चीन के लियू क़िज़ेन नीरज से काफ़ी दूर थे. उनका बेस्ट थ्रो 82.22 मीटर तक ही पहुंच पाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 80.75 मीटर तक जैवलिन फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
नीरज ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. वो इस एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक भी थे.
फ़िलहाल सोशल मीडिया पर नीरज छाए हुए हैं. ट्विटर पर #NeerajChopra और Javelin टॉप ट्रेंड में शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू समेत बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी सभी नीरज को बधाइयां दे रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
नौंवे दिन का खेल ख़त्म होने के भारत पदक तालिका में नौंवे नंबर पर आ गया है.
भारत के खाते में अभी आठ गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 41 मेडल हैं. चीन 86 गोल्ड और कुल 191 मेडलों के साथ पहले नंबर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












