फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 की 5 दिलचस्प बातें

फ्रांस बनाम क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़्रांस की जीत के साथ 24 दिनों के मुक़ाबले और 160 से ज़्यादा गोल के बाद फ़ुटबॉल विश्व कप 2018 ख़त्म हुआ.

एक नज़र डालते हैं इस विश्व कप की पांच दिलचस्प बातों पर-

अर्जेंटीना बनाम आइसलैंड

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना बनाम आइसलैंड

आइसलैंड टीम की धमाकेदार एंट्री

स्पोर्ट्स फ़िल्मों की कामयाबी और लोकप्रियता देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि हम सबको चौंकना पसंद है, हमें 'अंडरडॉग्स' पसंद हैं.

पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली आइसलैंड टीम ने अपने पहले ही मैच में दो बार विश्व कप जीत चुकी अर्जेंटीना की टीम को कड़ी टक्कर देकर सभी को चौंका दिया.

सर्गियो एजुएरो, लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ियों की टीम अंर्जेंटीना के साथ पहला मैच खेलने का मतलब सिर्फ़ दबाव ही हो सकता है, लेकिन टीम ने ख़ुद को इस प्रेशर से ऐसे डिफ़ेंड किया कि मामला 1-1 से आगे बढ़ने ही नहीं दिया.

लगभग 3 लाख की आबादी वाला देश आइसलैंड, वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाला सबसे छोटा देश है.

आइसलैंड टीम के कोच हामियर हॉलग्रिमसन एक डेंटिस्ट भी हैं. उनका कहना है कि वो अब भी क्लीनिक में प्रैक्टिस करते हैं क्योंकि फ़ुटबाल कोच की नौकरी का कोई भरोसा नहीं.

गैरेथ साउथगेट

इमेज स्रोत, BBC Sport/twitter

इमेज कैप्शन, गैरेथ साउथगेट, इंग्लैंड टीम के मैनेजर

इंग्लैंड टीम मैनेजर का वेस्टकोट लुक

इंग्लैंड टीम के लिए भी ये वर्ल्ड कप काफ़ी रोमांचक रहा. चाहे वो 28 साल में पहली बार टीम का सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना हो या पहली बार पेनल्टी गोल जीतना हो.

लेकिन एक और चीज़ ने दर्शकों का ध्यान खींचा. वो था टीम मैनेजर गैरेथ साउथगेट का वेस्टकोट लुक.

इस वेस्टकोट लुक की वजह से हैशटैग भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा क्योंकि बहुत से फ़ैन वेस्ट कोट पहन कर 'वेस्टकोट वेडनेस्डे' हैशटेग के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करने लगे.

इंग्लैंड बनाम कोलंबिया मैच में जब कोलंबिया के खिलाड़ी मतेउस उरीबे पेनल्टी नहीं स्कोर कर सके तो भावुक हो गए. तब गैरेथ ने उन्हें जाकर गले लगाया.

लेकिन उरीबे भावुक हुए इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफ़ोर्ड की वजह से जिन्होंने इंग्लैंड टीम को उसका पहला पेनल्टी शूटआउट जिताया.

मेक्सिको के गोलकीपर गियेरमो ओचोआ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के गोलकीपर गियेरमो ओचोआ

जर्मनी का नया रिकॉर्ड : ग्रुप स्टेज में ही बाहर

गोलकीपर की बात हो रही है तो मेक्सिको टीम को अपने गोलकीपर गियेरमो ओचोआ को श्रेय देना चाहिए.

जर्मनी बनाम मेक्सिको में उन्होंने जर्मनी के 26 प्रयासों को फ़ेल कर दिया और पिछली विश्व कप विजेता टीम अपने ग्रुप के ओपनिंग मैच में ही हार गई.

गोलकीपर गियेरमो के प्रदर्शन पर काफ़ी मीम भी बने जिनमें उन्हें मेक्सिको और अमरीका के बीच खींचे जाने वाली दीवार बताया गया जिसका वादा राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था.

मेक्सिको के प्रशंसकों के लिए ये खुशी का मौका था क्योंकि 33 साल बाद मेक्सिको ने जर्मनी को हराया था.

बेल्जियम के खिलाड़ी मिची बेशयुआई

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बेल्जियम के खिलाड़ी मिची बेशयुआई

'मैं इतना बेवकूफ़ क्यों हूं'

इंग्लैड के ख़िलाफ़ जीत के बाद बेल्जियम के खिलाड़ी मिची बेशयुआई का खुशी मनाना लोगों के लिए मज़ाक का सबब बन गया.

जीत की खुशी में उन्होंने जैसे ही खाली नेट की तरफ़ फुटबॉल किक की, वो नेट के खंभे से टकराकर वापस उनके मुंह पर जा लगी.

इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. उन्होंने ख़ुद भी अपने ट्विटर पर लिखा - मैं इतना बेवकूफ़ क्यों हूं!

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो के नाम हैट्रिक

पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस विश्व कप में हैट्रिक अपने नाम कर गए.

पुर्तगाल बनाम स्पेन मुकाबले में उन्होंने 3 गोल दागे और मैच ड्रॉ रहा.

उन्होंने ईरान और मोरक्को टीम के ख़िलाफ़ भी 1-1 गोल किया.

लेकिन उरूग्वे की टीम से मात खा कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)