रिकॉर्ड सातवीं बार आईपीएल के फ़ाइनल में चेन्नई

डुप्लेसिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डुप्लेसिस एक छोर पर डटे रहे और नाबाद 67 रन बनाए

आईपीएल में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वॉलिफ़ायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को पांच गेंदे शेष रहते हुए दो विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स सातवीं बार आईपीएल के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

चेन्नई को फ़ाइनल में पहुंचाने में मैन ऑफ़ द मैच फ़ाफ़ डुप्लेसिस की भूमिका रही जिन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए. वह मैच की शुरुआत में बल्लेबाज़ी करने आए और अंत में टीम को जीत दिलाकर लौटे.

चेन्नई सुपरकिंग्स का अब मुक़ाबला फ़ाइनल में रविवार को क्वॉलिफ़ायर-टू के विजेता से होगा.

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था और सनराइज़र्स हैदराबाद ने सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए थे.

हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़ा.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का लिया फ़ैसला

अच्छी नहीं रही शुरुआत

इसके जवाब में जब चेन्नई सुपरकिंग्स बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही.

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही हैदराबाद के गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने शेन वॉटसन को शून्य पर कैच आउट करा दिया. उनकी जगह बल्लेबाज़ी करने आए सुरेश रैना ने दूसरे ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर क्रीज़ पर जमने की कोशिश की लेकिन चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

एक तरफ़ डुप्लेसिस जमे रहे लेकिन दूसरी ओर टीम के विकेट गिरते रहे. अंबाती रायडू भी पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. महेंद्र सिंह धोनी को भी नौ रन पर राशिद ख़ान ने चलता किया.

इसके बाद भी कोई बल्लेबाज़ कोई ख़ास रन नहीं बना पाया लेकिन चेन्नई को जीत का तोहफ़ा डुप्लेसिस ने दिया.

उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. इस पारी के दौरान डुप्लेसिस ने पांच चौके और चार छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)