You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत ने श्रीलंका को हराया, चमके शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका में हो रही टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है.
टॉस जीतकर भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत के बल्लेबाज़ों ने नौ गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
भारत की ओर से मनीष पांडे ने नाबाद 42 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 39 रन बनाए.
भारत की पारी
सलामी बल्लेबाज़ और भारत के कप्तान रोहित शर्मा के ख़राब फ़ॉर्म का सिलसिला जारी रहा और वो 11 रन के निजी स्कोर पर धनंजय की गेंद पर कैच आउट हो गए. के.एल. राहुल (18) और सुरेश रैना (27) ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो बहुत ज़्यादा समय तक क्रीज़ पर टिक नहीं सके.
उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने टिककर शानदार खेल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को जीत दिला दी.
श्रीलंका में चल रही इस त्रिकोणीय श्रृंखला में ये भारत की दूसरी जीत है. भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा.
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की तरफ़ से मेंडिस (55), उपुल थरंगा (22) और गुणतिलका (17) ने बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन बाद के बल्लेबाज़ साथ नहीं निभा सके और जल्दी-जल्दी पैविलियन लौट गए. बहरहाल श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती झटकों के बाद आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत की तरफ़ से आज अच्छी गेंदबाज़ी देखने को मिली. शार्दुल ठाकुर ने 27 रन देकर चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया. बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)