You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कौन हैं बांग्लादेश के ख़िलाफ जीत के हीरो विजय शंकर
शिखर धवन गुरुवार को जब कोलंबो में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की ख़बर ले रहे थे तो स्टैंड्स में मौजूद भारतीय समर्थक लगातार उछल रहे थे.
उन्होंने 43 गेंदों में 55 रन की पारी खेली.
धवन ने पांच चौके और दो छक्कों से सजी अपनी पारी के जरिए उस कसक को दूर कर दिया जो श्रीलंका के ख़िलाफ मिली हार की वजह से दिल में थी. धवन ने श्रीलंका के ख़िलाफ 90 रन बनाए थे.
भारत की जीत में धवन ने बल्ले से सबसे अहम भूमिका निभाई लेकिन उन्हें जीत का सबसे बड़ा नायक यानी मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया.
बांग्लादेश की पारी में सबसे ज़्यादा तीन विकेट लेने वाले जयदेव उनदकट भी मैन ऑफ द मैच चुनने वाली ज्यूरी को मैच के सबसे बड़े खिलाड़ी नहीं लगे.
बांग्लादेश के ख़िलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए महज दूसरा अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मुक़ाबला खेल रहे विजय शंकर.
गेंद से कमाल
बतौर ऑल राउंडर टीम में खेलने वाले विजय शंकर ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया.
उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इनमें बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह का विकेट शामिल है.
भारतीय टीम में जगह बनाने को बड़ी बात मानने वाले विजय शंकर ने मैच के बाद कहा, "हर क्रिकेटर इस टीम का हिस्सा बनने का ख्वाब देखता है. मेरे लिए ये गर्व का पल है. "
श्रीलंका के ख़िलाफ मंगलवार को हुए ट्वेंटी-20 मैच से विजय ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी लेकिन उस मैच में उन्हें सिर्फ दो ओवर गेंदबाज़ी करने का मौका मिला. श्रीलंका के ख़िलाफ उन्होंने 15 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके.
बांग्लादेश के ख़िलाफ गुरुवार के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सातवें ओवर में गेंद थमाई. इस ओवर में विजय शंकर की गेंद पर सुरेश रैना और वाशिंगटन सुंदर ने लितन दास को दो बार जीवनदान दिया और लगा कि किस्मत गेंदबाज़ के साथ नहीं है.
लेकिन, अगले दो ओवरों में दो विकेट लेकर विजय शंकर ने ज़ोरदार वापसी की.
ऑलराउंडर हैं विजय शंकर
तमिलनाडु और इंडिया ए टीमों का हिस्सा रहे 27 बरस के विजय शंकर ऑलराउंडर हैं. प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में पांच शतकों की मदद से वो 1671 रन बना चुके हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में 27 विकेट भी लिए हैं.
विजय ने शुरुआत ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी लेकिन तमिलनाडु की टीम में कई स्पिनर होने की वजह से बाद में वो मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी करने लगे.
बांग्लादेश के ख़िलाफ मैच के बाद विजय ने कहा कि वो अपनी गेंदबाज़ी पर ख़ास ध्यान देते हैं.
उन्होंने कहा, "बीते कुछ साल से मैं गेंदबाज़ी पर मेहनत कर रहा हूं. बॉलिंग से मुझे अपने खेल का दायरा बढ़ाने में मदद मिलती है."
हार्दिक पांड्या को आराम देकर टीम में लाए गए विजय शंकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों का हिस्सा रहे हैं.
गेंदबाज़ी में असर छोड़ने वाले विजय शंकर को अभी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)