धवन की धमक बरकरार, भारत ने बांग्लादेश को हराया

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

मुक़ाबला : भारत बनाम बांग्लादेश

जगह : कोलंबो, श्रीलंका

टॉस : भारत ने जीता, गेंदबाज़ी का फ़ैसला

बांग्लादेश : 139/8 (लितन दास 34, सब्बीर रहमान 30, जयदेव उनदकट 38/3 )

भारत : 140/4 (शिखर धवन 55, सुरेश रैना 28, रुबेल हुसैन 24/2 )

नतीजा : भारत की 6 विकेट से जीत

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

धवन का धमाका

ओपनर शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका में खेले जा रहे त्रिकोणीय ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के गुरुवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया.

ये टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत है.

भारत को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने चार विकेट गंवाकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

43 गेंदों में 55 रन बनाने वाले शिखर धवन टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जमाए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो 17 रन ही बना सके. तीसरे नंबर पर आए ऋषभ पंत भी सिर्फ सात रन बना सके.

दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद धवन ने सुरेश रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. सुरेश रैना 28 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद धवन भी ज्यादा नहीं टिके. लेकिन मनीष पांडेय और दिनेश कार्तिक ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

मनीष पांडेय 27 और दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर नाबाद रहे.

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को मेजबान श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

जयदेव

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

चमके गेंदबाज़

इसके पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसे रखा और विरोधी टीम को 20 ओवरों में 8 विकेट पर 139 रन ही बनाने दिए.

बांग्लादेश के लिए लितन दास ने 34 और सब्बीर रहमान ने 30 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके.

भारत की ओर से जयदेव उनदकट सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. विजय शंकर ने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

करियर का दूसरा मैच खेल रहे विजय शंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

उन्होंने मुशफकिर रहीम और कप्तान महमुदुल्लाह के विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)