शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह होंगे मालामाल, सालाना कांट्रैक्ट से शमी-युवी बाहर

महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मनीष पांडे, रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, मनीष पांडे, रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से मोहम्मद शमी और युवराज सिंह समेत नौ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है.

पिछले साल बीसीसीआई ने 32 क्रिकेटरों को इस सूची में शामिल किया था जबकि इस साल कैटेगरी बढ़ाने के बावजूद केवल 27 खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी टॉप कैटेगरी में जगह नहीं मिली है.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी

पहली बार 'ए' प्लस कैटेगरी

बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति ने बुधवार को अक्तूबर 2017 से सितंबर 2018 के लिए सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की.

इसमें भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए 'ए' प्लस और महिलाओं की टीम के लिए 'सी' एक नई कैटेगरी लाई गई है.

ग्रेड 'ए प्लस' के लिए 7 करोड़ रुपये, 'ए' के लिए 5 करोड़, 'बी' के लिए 3 करोड़ और 'सी' के लिए एक करोड़ रुपये रिटेनरशिप रक़म तय की गई है.

शिखर धवन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिखर धवन

धवन, बुमराह की बड़ी छलांग, 'ए प्लस' में शामिल

शिखर धवन को 'सी' से 'ए प्लस' और जसप्रीत बुमराह को 'बी' से 'ए प्लस' में छलांग मार कर बड़ी कामयाबी मिली है.

'ए प्लस' कैटेगरी में इन दोनों के साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को भी रखा गया है. इन्हें अब सालाना 7 करोड़ रुपये रिटेनरशिप मिलेगी.

सबसे अहम यह है कि धोनी और अश्विन को टॉप 'ए प्लस' कैटेगरी से बाहर रखा गया है.

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, युवराज सिंह

शमी, युवराज समेत 9 क्रिकेटर बाहर

2016-17 में कॉन्ट्रैक्ट में शामिल मोहम्मद शमी, युवराज सिंह, अंबाति रायुडु, अमित मिश्रा, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, रिषभ पंत और संन्यास ले चुके आशीष नेहरा को इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है.

2016-17 के लिए कॉन्ट्रैक्ट में शमी और युवराज 'बी' कैटेगरी में रखे गए थे.

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुरेश रैना

कॉन्ट्रैक्ट सूची में रैना की वापसी

2017-18 के लिए कॉन्ट्रैक्टर में जहां कुलदीप यादव नए चेहरे होंगे वहीं दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना की वापसी हुई है. रैना को 'सी' कैटेगरी में रखा गया है. वहीं कुलदीप और कार्तिक को 'बी' कैटेगरी मिली है.

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव

किस कैटेगरी में कौन?

A+ कैटेगरी: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

A कैटेगरी: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा

B कैटेगरी: लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चाहल, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक

C कैटेगरी: केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव

मिताली राज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिताली राज

महिलाओं में 'सी' कैटेगरी

बोर्ड ने पहली बार महिलाओं के लिए एक तीसरी कैटेगरी 'सी' बनाई है. महिलाओं में 'ए' ग्रेड की खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये, 'बी' को 30 लाख और 'सी' को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

A कैटेगरी: मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

B कैटेगरी: पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा

C कैटेगरी: मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्रकार और तान्या भाटिया.

घरेलू क्रिकेटर्स की फीस में 200 फ़ीसदी वृद्धि

इसके साथ ही घरेलू मैचों के लिए बनाई गई प्रत्येक कैटेगरी की फ़ीस भी 200 फ़ीसदी बढ़ा दी गई है. खिलाड़ियों को यहां दो कैटेगरी 'प्लेइंग इलेवन' और 'रिजर्व' में रखा गया है.

इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रति दिन के हिसाब से पैसे मिलेंगे. सीनियर्स कैटेगरी के 'प्लेइंग इलेवन' के खिलाड़ियों को 35 हज़ार रुपये तो 'रिजर्व' को 17,500 रुपये मिलेंगे.

अंडर 23 के 'प्लेइंग इलेवन' के खिलाड़ियों को 17,500 हज़ार रुपये तो 'रिजर्व' को 8,750 रुपये मिलेंगे.

अंडर 19 के 'प्लेइंग इलेवन' के खिलाड़ियों को 10,500 हज़ार रुपये तो 'रिजर्व' को 5,250 रुपये मिलेंगे.

अंडर 16 के 'प्लेइंग इलेवन' के खिलाड़ियों को 3,500 रुपये जबकि 'रिजर्व' कैटेगरी के क्रिकेटर्स को 1,750 रुपये मिलेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)