धोनी के इशारों पर मैदान में दौड़ती टीम इंडिया?

इमेज स्रोत, BCCI
- बॉल अपने से कम ज़्यादा घूम रहा है, कुछ करने का नहीं है.
- हल्का बाहर रख सकता है उसको.'
केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद चहुओर चर्चा भले ही कप्तान विराट कोहली की रही. लेकिन इस मैच में 'सलाहों का कप्तान' धोनी को भी कहा जा सकता है.
मैदान में एक तरफ जहां कोहली दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को दौड़ा रहे थे. वहीं विकेट के पीछे खड़े धोनी भारतीय गेंदबाज़ों को कुछ ऐसी सलाहें दे रहे थे, जो खाटी देसी भाषा में थीं.
मैदान में धोनी की दी ऐसी ही कुछ सलाहें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
माही बोल रहा है...माही बोल रहा है
- बहुत खराब धूप है उधर से.
- बाहर वाला नहीं डालेगा. बाहर वाले डालेगा तो ये रहने दे.
- धीरा अच्छा है इसके लिए.
- इसका पैर इधर ही गिर रहा है.
- दो कदम पीछे रहना, सामने मैं देखूंगा.
- थोड़ा पीछे ही रहेगा. अंदर और थोड़ा ऊपर.
- बाहर वाला थोड़ा सीधा से ही निकालना.
- देख मिलर आज आड़ा मारेगा.
- भई ये बॉल तो आड़ा है. पक्का आड़ा मारेगा.
- चीकू फिर सीधा हो जा. वो पीछे चला गया.
टीम इंडिया में चीकू विराट कोहली को प्यार से कहा जाता है. कोहली को ये नाम युवराज सिंह का दिया हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मैच में धोनी का रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी मैच में सिर्फ 10 रन बना सके. लेकिन विकेटकीपर धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे खड़े रहकर 400 बल्लेबाज़ों का शिकार करने का कीर्तिमान रचा.
धोनी ऐसा करने वाले चौथे विकेटकीपन बन गए हैं. धोनी ने दक्षिण अफ्रीका कप्तान एडेन मार्क्रम को स्टंप कर ये उपलब्धि हासिल की.
36 साल के धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है.

इमेज स्रोत, ICC
मैच के हीरो-हीरो कौन-कौन?
कप्तान विराट कोहली 160 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने. शिखर धवन ने 76 रन बनाए.
कोहली और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई. कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल ने भी चार-चार विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 303 रन बनाए. जवाब में अफ्रीकी बल्लेबाज़ 40 ओवरों में सिर्फ 179 रन ही बना सकी.
इस सिरीज़ में भारत 3-0 से आगे चल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












