कोलंबो में भारत पर लंका का डंका

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
मुक़ाबला : भारत बनाम श्रीलंका
जगह : कोलंबो, श्रीलंका
टॉस : श्रीलंका ने जीता, गेंदबाज़ी का फ़ैसला
भारत : 174/5 (शिखर धवन 90, मनीष पांडेय 37 दुष्मंता चमीरा 32 2 )
श्रीलंका : 175/5 (कुसल परेरा 66, थिसारा परेरा 22*, वाशिंगटन सुंदर 28/2 )
नतीजा : श्रीलंका की 5 विकेट से जीत
श्रीलंका ने मंगलवार को कोलंबो में खेले गए ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया.
श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर उन्नीसवें ओवर में हासिल कर लिया.
तीन देशों के टूर्नामेंट में श्रीलंका ने जीत के साथ शुरुआत की है. टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश है. भारत का अगला मुक़ाबला आठ मार्च को बांग्लादेश के ख़िलाफ है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
चमके परेरा
श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुसल मेंडिस सिर्फ 11 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए.
धनुष्का गुणातिलके 19 रन बना सके लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए कुसल परेरा ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाकर श्रीलंका को जीत के रास्ते पर ला दिया.
उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जमाए. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया.
परेरा को मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दिनेश चांडीमल 14 और उपुल थरंगा 17 रन बनाकर आउट हुए.
पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन दसुन शनाका ने नाबाद 15 और थिसारा परेरा ने नाबाद 22 रन बनाकर श्रीलंका को नौ गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
धवन रहे टॉप स्कोरर
इसके पहले भारत ने शिखर धवन के 90 और मनीष पांडेय के 37 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 174 रन बनाए.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. सुरेश रैना सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद शिखर धवन और मनीष पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. मनीष पांडेय 35 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए.
धवन ने चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 49 रन की साझेदारी की.
धवन 49 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जमाए.
पंत ने 23 रन बनाए और दिनेश कार्तिक 13 रन पर नाबाद रहे.
श्रीलंका के लिए दुष्मंता चमीरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












